परियोजना में बेहद सुलभ आवासीय दरों पर 750 से अधिक फ्लैट उपलब्ध कराए जा रहे हैं। परियोजना का अनुमोदन राज्य सरकार, बीडा एवं रेरा ने किया है। रिहायशी फ्लैटों के अतिरिक्त बच्चों के खेलने का स्थान, मंदिर, पावर बैकअप, सुरक्षा, निर्बाध रूप से जलापूर्ति आदि सुविधाएं दी जा रही हैं। परियोजना में आवेदन करने पर केंद्र सरकार 180000 की ऋण में सब्सिडी दे रही है एवं रजिस्ट्रेशन शुल्क और जीएसटी में छूट दी जा रही है।
कुल कीमत पर 5 प्रतिशत तक की विशेष छूट महिला आवेदन कर्ता, डिफेंस कर्मचारी, केंद्रीय एवं राज्य कर्मचारियों के लिए डेवलपर की ओर से दी जा रही है। परियोजना के शेष फ्लैटों में से 1 बीएचके के 39 एवं 2 बीएचके के 45 फ्लैटों के लिए आवेदन लिया जा रहा है। आवेदक WWW. JANAWAS. NET पर लॉगिन करके अपनी पसंद की इकाई के लिए आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं । परियोजना स्थल पर देखने के लिए सुबह 10 से शाम 6 बजे तक विजिट की जा सकती है। आवंटन 1 मई 2025 को शाम 5 बजे लॉटरी से होगा। अधिक जानकारी के लिए 9928054022 और 9001993141 पर संपर्क करें।
मुख्यमंत्री घुमन्तु आवास योजना में पात्र करें आवेदन
मुख्यमंत्री घुमन्तु आवास योजनान्तर्गत लाभ प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग के उपनिदेशक ने बताया कि ऐसे पात्रताधारी विमुक्त, घुमंतु एवं अर्द्ध घुमन्तु समुदाय के आवासहीन व्यक्ति और परिवार जिन्हे कि पंचायती राज विभाग व स्थानीय निकाय विभाग की ओर से सर्वे कर आवासीय पट्टे वितरित किए गए हैं। वे व्यक्ति या परिवार स्वयं का मकान बनवाने के लिए आर्थिक सहायता के लिए ई-मित्र कियोस्क एवं सिटिजन के माध्यम से ( SSo. Rajasthan. gov. in -SJMS SMS -CM GhumantuAawas Yojna) पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर संबंधित विकास अधिकारी (पंचायत समिति), अधिशाषी अधिकारी (नगर निगम, परिषद, पालिका) को प्रेषित कर सकते है।