scriptAlwar News: सरकार ने की नई घोषणा, कन्या महाविद्यालय के साथ मिली ये सौगात  | Alwar News: Government made a new announcement, this gift was given along with the girls college | Patrika News
अलवर

Alwar News: सरकार ने की नई घोषणा, कन्या महाविद्यालय के साथ मिली ये सौगात 

अलवर शहर के पटरी पार इलाके को नवीन कन्या महाविद्यालय मिल गया। यह इलाका उच्च शिक्षा के क्षेत्र में संस्थानों के अभाव में पीछे था। पटरी पार इलाके में संसाधनों का अभाव है। सभी शिक्षण संस्थान, सरकारी कार्यालय व अन्य संस्थान शहर के मुख्य हिस्से में रह गए।

अलवरFeb 28, 2025 / 12:05 pm

Rajendra Banjara

प्रदेश सरकार ने विधानसभा में सामान्य वाद- विवाद के बाद कई घोषणाएं की। अलवर शहर के पटरी पार इलाके को नवीन कन्या महाविद्यालय मिल गया। यह इलाका उच्च शिक्षा के क्षेत्र में संस्थानों के अभाव में पीछे था। पटरी पार इलाके में संसाधनों का अभाव है। सभी शिक्षण संस्थान, सरकारी कार्यालय व अन्य संस्थान शहर के मुख्य हिस्से में रह गए। पटरी पार इलाके में सीनियर सैकेण्डरी बालिका विद्यालय तक नहीं है।

राजस्थान पत्रिका ने प्रमुखता से उठाया मुद्दे को

बालिकाओं को पढऩे के लिए शहर के मुख्य हिस्से तक आना होता है। इस मुद्दे को राजस्थान पत्रिका ने प्रमुखता से उठाया। वन मंत्री संजय शर्मा ने इस मामले को विधानसभा में रखा और डिप्टी सीएम दियाकुमारी ने इसकी घोषणा कर दी। इसके अलावा बुद्ध विहार में स्वास्थ्य उपकेंद्र बनाने की भी घोषणा की है। वित्त मंत्री ने स्वास्थ्य सेवा में विस्तार के लिए रामगढ़ सीएचसी को उपजिला चिकित्सालय में क्रमोन्नत की घोषणा की। बानसूर के महनपुर में नई पीएचसी प्रस्तावित है।

रामगढ़ के खूंटेटा कलां में 33केवी जीएसएस, रामगढ़-गोविंदगढ़ रोड चिड़वाई से बड़ौदामेव वाया जयसिंहपुरा, चौलाईबास तक 8 किमी सडक़ का चौड़ाई व नवीनीकरण, जालूकी चौराहे से सीकरी वाया गोविंदगढ़ स्टेट हाईवे 35 का 14 किमी तक चौड़ाई व सुदृढीकरण शामिल है। नए जिलों को भी सौगातें: खैरथल-तिजारा जिले में माजरी भाण्ड़ा रोड से सरूपसराय होते हुए पदमाड़ा कलां की ओर 35 किमी सडक़, तिजारा टोल टैक्स से कृषि मंडी तिजारा तक वाया बस स्टैंड तिजारा तक 3 किमी सडक़ का सुदृढी व चौड़ाईकरण और खेड़ी-खरखड़ी अप टू हरियाणा सीमा तक 35 किमी सडक़ के चौड़ाईकरण की घोषणा की है।

कोटपूतली-बहरोड़ जिले में नीमूचाणा-कुण्डली-कराणा-चैनपुरा की 135 किमी सडक़, एमडीआर प्रागपुरा से किरारोद, मालेरा जोहड़ व सामोता की ढाणी एनएच 48 तक, भाबरू से जवानपुरा होते हुए बागावास चौरासी तक रिलायंस पेट्रोल पंप से तुलसीपुरा वाया तलियारा तक 164 किमी सडक़ की चौड़ाईकरण, आतेंला-छितोली वाया किशनपुरा, सूरजपुरा तक 82 किमी सडक़ निर्माण की घोषणा की। अलवर व कोटपूतली-बहरोड़ जिले में नवीन कन्या महाविद्यालय व खैरथल-तिजारा के कोटकासिम में आईटीआई भवन निर्माण की भी घोषणा की गई है।

Hindi News / Alwar / Alwar News: सरकार ने की नई घोषणा, कन्या महाविद्यालय के साथ मिली ये सौगात 

ट्रेंडिंग वीडियो