प्रदेश कांग्रेस में 4 दिन पहले बड़ा बदलाव हुआ। एमपी किसान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष दिनेश गुर्जर को पद से हटा दिया गया। वे लंबे समय से किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। मुरैना के विधायक दिनेश गुर्जर को हटाकर धर्मेंद्र सिंह चौहान को किसान कांग्रेस का प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त किया गया।
यह भी पढ़ें: 7 बड़े शहरों को जोड़ेगी एमपी की नई वंदेभारत , 160 किमी की रफ़्तार की दरकार एआईसीसी के महासचिव के वेणुगोपाल द्वारा धर्मेद्र सिंह चौहान को मध्यप्रदेश किसान कांग्रेस MP Kisan Congress का प्रदेश अध्यक्ष बनाने संबंधी पत्र जारी करते ही लोग उनकी कुंडली खंगालने में जुट गए। पता चला कि चौहान, बुदनी विधानसभा क्षेत्र के हैैं और जिला पंचायत अध्यक्ष भी रह चुके हैं। बताया जा रहा है कि केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराजसिंह चौहान की काट के लिए धर्मेद्रसिंह चौहान को पार्टी ने यह अहम जिम्मेदारी सौंपी है।
यह भी पढ़ें: एमपी में फिर बढ़ा वेतन, 2434 रुपए की वृद्धि का आदेश जारी, लाखों कर्मचारियों को बड़ी सौगात
एमपी किसान कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष शनिवार को जब प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचे तो पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने पार्टी की यह रणनीति स्पष्ट भी कर दी। धर्मेंद्र सिंह चौहान के स्वागत कार्यक्रम में पटवारी ने शिवराजसिंह चौहान को खूब घेरा। उन्होंने केंद्रीय कृषि मंत्री को सबसे झूठा नेता भी कहा।
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा- शिवराजसिंह चौहान केंद्रीय कृषि मंत्री हैं, प्रदेश के मुख्यमंत्री भी रहे। वे हमेशा कहते हैं कि किसान मेरा भगवान है, खुद को किसान का बेटा बताते हैं, खेती को लाभ का धंधा बनाने की बात करते हैं। ये बातें वे कम से कम एक लाख बार कह चुके हैं…
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने कार्यक्रम में कहा कि किसानों को लेकर कांग्रेस जो संघर्ष कर रही है वह सर्वविदित है…खेती किसानी और कांग्रेस का चोली दामन का साथ रहा है…प्रदेश में 15 माह की सरकार में हमने किसानों के कर्ज माफ किए… शिवराजसिंह चौहान का संदर्भ इसलिए क्योंकि धर्मेंद्रसिंह चौहान भी उन्हीं की विधानसभा और लोकसभा के हैं…।