scriptAlwar News: सगे चाचा ने की थी मासूम भतीजे की हत्या, वजह जानकर सब रह गए दंग  | Patrika News
अलवर

Alwar News: सगे चाचा ने की थी मासूम भतीजे की हत्या, वजह जानकर सब रह गए दंग 

अलवर जिले के मुंडावर थाना क्षेत्र के सरायकला गांव में मासूम लोकेश की हत्या के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए उसके सगे चाचा मनोज प्रजापत को गिरफ्तार किया है।

अलवरJul 22, 2025 / 01:09 pm

Rajendra Banjara

आरोपी मनोज (इंसर्ट में मृतक लोकेश, जो आरोपी का भतीजा था)

अलवर जिले के मुंडावर थाना क्षेत्र के सरायकला गांव में मासूम लोकेश की हत्या के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए उसके सगे चाचा मनोज प्रजापत को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पारिवारिक विवाद के चलते अपने ही भतीजे की गला दबाकर हत्या करना स्वीकार किया है।

पत्नी को वापस लाना चाहता था

थाना प्रभारी महावीर सिंह शेखावत ने बताया कि मृतक लोकेश के पिता बिंटू और आरोपी मनोज सगे भाई हैं। मनोज की पत्नी अपने पीहर में रह रही थी और वह उसे वापस लाना चाहता था। इस वजह से उसने साजिश रची और अपनी पत्नी की बड़ी बहन यानी लोकेश की मां पर दबाव बनाने के लिए अपने मासूम भतीजे को मौत के घाट उतार दिया।

जुर्म स्वीकार किया

मनोज ने पुलिस पूछताछ में अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि वह पत्नी को मनाने के लिए उस पर दबाव बनाना चाहता था, लेकिन जब बात नहीं बनी तो उसने मासूम लोकेश को रास्ते से हटाने का खौफनाक कदम उठा लिया। आरोपी ने निर्दयता से बच्चे का गला दबाकर उसकी जान ले ली।
हत्या के बाद पुलिस को यह मामला ब्लाइंड मर्डर जैसा लग रहा था, लेकिन गहन जांच और पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके को झकझोर दिया है। पुलिस मामले की आगे की जांच में जुटी हुई है।

Hindi News / Alwar / Alwar News: सगे चाचा ने की थी मासूम भतीजे की हत्या, वजह जानकर सब रह गए दंग 

ट्रेंडिंग वीडियो