वरिष्ठ नेता शामिल हो रहे
पार्टी ने 11 विधानसभा क्षेत्रों में ऑब्जर्वर लगाए हैं। ये ऑब्जर्वर हर विधानसभा क्षेत्र में बैठक कर रहे हैं। इन बैठकों में ब्लॉक की कार्यकारिणी व मंडल अध्यक्ष के साथ पीसीसी और डीसीसी के पदाधिकारी व अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हो रहे हैं। लगातार तीन बैठकों में अनुपस्थित रहने वाले ब्लॉक पदाधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा और इनकी जगह नए लोगों को मौका दिया जाएगा।मंडल, ग्राम पंचायत व बूथ स्तर पर होगी बैठक
यही ऑब्जर्वर मंडल, ग्राम पंचायत व बूथ स्तर पर भी बैठकें करेंगें। इन बैठकों में विधायक , प्रत्याशी, ब्लॉक अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष और मंडल कार्यकारिणी की बैठक करेंगे। इसके बाद बूथ स्तर पर बैठक होगी, जिसमें 11 लोगों की कमेटी बनाई जाएगी। यह कमेटी ही पार्टी की रीति-नीति से लोगों को अवगत कराने के साथ ही घर-घर दस्तक देगी।संगठन को मजबूत करने की दिशा में काम किया जा रहा है। तीन साल में हम हर घर तक पहुंचेंगे ताकि संगठन को जमीन स्तर पर तक मजबूत किया जा सके। साथ ही जो निष्क्रिय सदस्य हैं, उनकी जगह सक्रिय सदस्यों को संगठन में जगह दी जाएगी। योगेश मिश्रा, जिलाध्यक्ष कांग्रेस