घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और जल्द ही गौ तस्करों को गिरफ्तार किया जाएगा। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर आक्रोश है और उन्होंने प्रशासन से गो तस्करी पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
यह भी पढ़ें:
href="https://www.patrika.com/health-news/alwar-news-ppe-kits-that-saved-the-lives-of-doctors-during-covid-are-now-in-the-garbage-heap-19594144" target="_blank" rel="noopener">Alwar News: कोविड में चिकित्सकों की जान बचाने वाली पीपीई किट अब कूड़े के ढेर में