scriptअलवर में रात को सक्रिय हुए गोतस्कर, पशु प्रेमियों पर बोतलों और पत्थरों से हमला | Patrika News
अलवर

अलवर में रात को सक्रिय हुए गोतस्कर, पशु प्रेमियों पर बोतलों और पत्थरों से हमला

अलवर शहर में सोमवार देर रात एक बार फिर गो तस्करों की सक्रियता देखने को मिली।

अलवरMay 13, 2025 / 12:32 pm

Rajendra Banjara

हमले में टूटे कार के शीशे

अलवर शहर में सोमवार देर रात एक बार फिर गो तस्करों की सक्रियता देखने को मिली। घटना रात करीब 2 बजे की है जब इंदिरा कॉलोनी, जो एसपी आवास के पीछे स्थित है, वहां गो तस्कर बोलेरो गाड़ी में 4 से 5 गोवंश भरकर ले जा रहे थे। इस दौरान पशु प्रेमी समूह ने जब उनका पीछा किया, तो गोतस्करों ने उन पर पत्थर और शराब की बोतलें फेंकी। हमले में एक व्यक्ति के हाथ में चोट लगी और पशु प्रेमियों की कार के शीशे टूट गए।
घायल पशुओं का रेस्क्यू करने वाली अंजना दीवान, जो स्वयं एक पशु प्रेमी हैं, ने बताया कि मैं नियमित रूप से पशुओं की सेवा करती हूं। बीती रात करीब 2 बजे हमने इंदिरा कॉलोनी में बोलेरो में गोवंश भरे हुए कुछ तस्करों को देखा। गाड़ी में लगभग 4 से 5 गोवंश ठूंस-ठूंस कर भरे गए थे। हमने उनका पीछा किया तो तस्करों ने हम पर हमला कर दिया।

घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और जल्द ही गौ तस्करों को गिरफ्तार किया जाएगा। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर आक्रोश है और उन्होंने प्रशासन से गो तस्करी पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़ें:
href="https://www.patrika.com/health-news/alwar-news-ppe-kits-that-saved-the-lives-of-doctors-during-covid-are-now-in-the-garbage-heap-19594144" target="_blank" rel="noopener">Alwar News: कोविड में चिकित्सकों की जान बचाने वाली पीपीई किट अब कूड़े के ढेर में

Hindi News / Alwar / अलवर में रात को सक्रिय हुए गोतस्कर, पशु प्रेमियों पर बोतलों और पत्थरों से हमला

ट्रेंडिंग वीडियो