scriptशिक्षिकाओं के पढ़ाने के नवाचार से दूसरे गांव के बालक भी ले रहे विद्यालय में प्रवेश, संसाधनों के अभाव के बावजूद नामांकन हुआ दोगुना | Patrika News
अलवर

शिक्षिकाओं के पढ़ाने के नवाचार से दूसरे गांव के बालक भी ले रहे विद्यालय में प्रवेश, संसाधनों के अभाव के बावजूद नामांकन हुआ दोगुना

गांव उलाहेडी का प्राथमिक विद्यालय पेश कर रहा नजीर

अलवरDec 11, 2024 / 07:09 pm

Ramkaran Katariya

नौगांवा. एक ओर जहां सरकारी विद्यालयों के प्रति बच्चों के दिनोंदिन घटते रूझान के कारण नामांकन घट रहा है और शिक्षा विभाग की ओर से दिया गया प्रवेश का लक्ष्य भी पूरा नहीं हो पा रहा है, दूसरी ओर गांव उलाहेडी का प्राथमिक विद्यालय नजीर पेश कर रहा है। विद्यालय में भले ही संसाधनों का अभाव हैं, बावजूद इसके शिक्षकों के पढाने के नवाचार के कारण निजी विद्यालयों के बच्चों सहित दूसरे गांव के अभिभावक भी नौनिहालों का प्रवेश इस विद्यालय में करा रहे हैं।

Hindi News / Alwar / शिक्षिकाओं के पढ़ाने के नवाचार से दूसरे गांव के बालक भी ले रहे विद्यालय में प्रवेश, संसाधनों के अभाव के बावजूद नामांकन हुआ दोगुना

ट्रेंडिंग वीडियो