scriptनिभाया वादा… शहीद की बेटी की शादी में पहुंचे सैनिक, पिता बनकर निभाई रस्में, बेटी को किया विदा | Fellow soldiers reached the wedding of the martyr's daughter, performed the rituals as a father | Patrika News
अलवर

निभाया वादा… शहीद की बेटी की शादी में पहुंचे सैनिक, पिता बनकर निभाई रस्में, बेटी को किया विदा

अलवर के शाहजहांपुर का मामला, जनवरी 2009 में दुश्मनों से मुकाबला करते हुए थे शहीद, जवानों ने किया था पिता से बेटी की शादी में पहुंचने का वादा

अलवरMar 06, 2025 / 08:50 pm

pushpendra shekhawat

marriage
अलवर। भारतीय सेना में साथ काम करते समय कंवरपाल सिंह चौहान से उसके साथी सैनिकों ने वादा किया कि जब तुम्हारी बेटी की शादी होगी, तब हम सब आशीर्वाद देने आएंगे। कुछ समय बाद कंवरपाल सिंह चौहान शहीद हो गए। बुधवार को कंवरपाल सिंह चौहान की बेटी बबली कंवर की शादी थी। कंवरपाल सिंह चौहान के साथी सैनिक दोस्त से किया वादा निभाने उसके गांव कुतीना पहुंचे और बबली कंवर को आशीर्वाद देकर विदा किया।

संबंधित खबरें

उपहार स्वरूप सौंपा 51 हजार रुपए का चेक

ग्रामीणों ने बताया कि शहीद कंवरपाल सिंह चौहान की यूनिट से सात और राष्ट्रीय राइफल से दस सैनिक कुतीना गांव पहुंचे। उन्होंने शहीद कंवरपाल सिंह चौहान से किए वादे के अनुसार उनकी पुत्री के विवाह में पिता की तरह सभी रस्मों को पूरा कर बबली कंवर को विदा किया। साथ ही उपहार स्वरूप 51 हजार रुपए का चेक सौंपा।

दुश्मनों से मुकाबला करते हुए शहीद

एक जुलाई 1980 को अलवर जिले के ग्राम कुतीना में जन्मे कंवरपाल सिंह चौहान 10वीं कक्षा उत्तीर्ण कर 18 जुलाई 2000 को सेना में भर्ती हुए थे। वे एक जनवरी 2009 को दुश्मनों से मुकाबला करते हुए शहीद हो गए थे। कंवरपाल की मां का नाम कमला देवी और पिता का नाम हीरा सिंह चौहान है।

Hindi News / Alwar / निभाया वादा… शहीद की बेटी की शादी में पहुंचे सैनिक, पिता बनकर निभाई रस्में, बेटी को किया विदा

ट्रेंडिंग वीडियो