उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 14715 हिसार-जयपुर 1 मार्च से 30 अप्रैल तक (61 ट्रिप) हिसार से प्रस्थान करेगी व खातीपुरा तक ही संचालित होगी। यानि कि यह खातीपुरा-जयपुर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
ये ट्रेन नही जाएगी जयपुर
गाड़ी संख्या 14734 जयपुर-बठिण्डा 2 मार्च से 1 मई तक (61 ट्रिप) जयपुर के स्थान पर खातीपुरा से प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन जयपुर-खातीपुरा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 51973 मथुरा-जयपुर 2 मार्च से 1 मई तक (61 ट्रिप) मथुरा से प्रस्थान करेगी व खातीपुरा तक ही संचालित होगी तथा खातीपुरा-जयपुर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 51974 जयपुर-मथुरा 2 मार्च से 1 मई तक (61 ट्रिप) जयपुर के स्थान पर खातीपुरा से संचालित होगी। यह ट्रेन जयपुर-खातीपुरा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
ये बदले रूट से चलेंगी
गाड़ी संख्या 20487 बाडमेर-दिल्ली 17 मार्च से 28 अप्रैल तक (13 ट्रिप) बाड़मेर से प्रस्थान करेगी व परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाडी होकर संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना, नारनौल व अटेली स्टेशनों पर ठहराव करेगी। गाड़ी संख्या 20488 दिल्ली-बाड़मेर 18 मार्च से 29 अप्रैल तक (13 ट्रिप) दिल्ली से प्रस्थान करेगी व परिवर्तित मार्ग रेवाडी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में अटेली, नारनौल, नीमकाथाना, श्रीमाधोपुर व रींगस स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
ये ट्रेन देरी से आएगी
गाड़ी संख्या 12404 लालगढ़-प्रयागराज 16 मार्च को लालगढ़ से प्रस्थान करेगी व ढेहर का बालाजी स्टेशन पर 40 मिनट रेगुलेट रहेगी। गाड़ी संख्या 20937 पोरबंदर-दिल्ली सराय 15 मार्च को पोरबंदर से प्रस्थान करेगी व कनकपुरा स्टेशन पर 1 घंटे रेगुलेट रहेगी।