scriptREET Exam: 27 व 28 फरवरी को होगी परीक्षा, जिले में बनाए 74 एग्जाम सेंटर  | REET Exam: Exam will be held on 27th and 28th February, 74 exam centers have been set up in the district | Patrika News
अलवर

REET Exam: 27 व 28 फरवरी को होगी परीक्षा, जिले में बनाए 74 एग्जाम सेंटर 

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की ओर से 27 व 28 फरवरी को राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) का आयोजन किया जाएगा। अलवर में भी दो दिन में यह परीक्षा तीन पारियों में होगी। परीक्षा के लिए 22 हजार 059 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।

अलवरFeb 18, 2025 / 12:07 pm

Rajendra Banjara

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की ओर से 27 व 28 फरवरी को राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) का आयोजन किया जाएगा। अलवर में भी दो दिन में यह परीक्षा तीन पारियों में होगी। परीक्षा के लिए 22 हजार 059 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।

पहली पारी 27 फरवरी को सुबह 10 से दोपहर 12:30 बजे तक (लेवल प्रथम) और दूसरी पारी दोपहर 3 बजे से 5:30 बजे तक (लेवल द्वितीय) रहेगी। अगले दिन 28 फरवरी को तीसरी पारी में सुबह परीक्षा होगी। अलवर जिला मुख्यालय, मालाखेड़ा, रामगढ़ में परीक्षा के लिए कुल 74 केन्द्र बनाए गए है। इसमें 25 राजकीय एवं 49 निजी परीक्षा केन्द्र हैं। परीक्षा के लिए जिला प्रशासन तैयारी में जुटा हुआ है। परीक्षा केन्द्र पर एक घंटे पहले ही प्रवेश बंद कर दिया जाएगा।

सतर्कता दलों का गठन

प्रत्येक 10 केंद्रों पर एक एरिया सतर्कता दल गठित किया गया है। इसमें 5 परीक्षा केन्द्र पर एक जोनल सतर्कता दल, 74 पेपर दल, 25 ओएमआर कम लाइंग दल नियुक्त किए गए है। इसके साथ ही 74 फील्ड सुपरवाइजर दल भी लगाए गए हैं। जिला प्रशासन की ओर से मिनी सचिवालय में अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) के रूम 122 को परीक्षा नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। यह कक्ष 25 से लेकर 28 फरवरी शाम 6 बजे तक काम करेगा।

यह भी पढ़ें:
Alwar News: पति ने 5 लाख रुपये लेकर अपनी ही पत्नी को बेचा

Hindi News / Alwar / REET Exam: 27 व 28 फरवरी को होगी परीक्षा, जिले में बनाए 74 एग्जाम सेंटर 

ट्रेंडिंग वीडियो