सतर्कता दलों का गठन
प्रत्येक 10 केंद्रों पर एक एरिया सतर्कता दल गठित किया गया है। इसमें 5 परीक्षा केन्द्र पर एक जोनल सतर्कता दल, 74 पेपर दल, 25 ओएमआर कम लाइंग दल नियुक्त किए गए है। इसके साथ ही 74 फील्ड सुपरवाइजर दल भी लगाए गए हैं। जिला प्रशासन की ओर से मिनी सचिवालय में अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) के रूम 122 को परीक्षा नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। यह कक्ष 25 से लेकर 28 फरवरी शाम 6 बजे तक काम करेगा।यह भी पढ़ें:
Alwar News: पति ने 5 लाख रुपये लेकर अपनी ही पत्नी को बेचा