वायरल फोटो में डीएलएड इंटर्नशिप के तीन विद्यार्थी कॉपी जांचते नजर आ रहे हैं। इसकी शिकायत विभाग के उच्चाधिकारियों को मिली तो विभाग के अधिकारी हरकत में आए। मामले की तथ्यात्मक रिपोर्ट प्रधानाचार्य मनीराम गुर्जर से मांगी।
जांच में सामने आया कि उत्तर पुस्तिकाएं गणित विषय के शिक्षक ओमप्रकाश सैनी की हैं। प्रधानाचार्य ने कहा कि मैं स्कूल में नहीं था। इसकी पूरी तथ्यात्मक रिपोर्ट बनाकर जिला शिक्षा अधिकारी को दे दी है।
शिक्षक पर कार्रवाई, कॉपियां वापस मंगवाई
शिक्षक ओमप्रकाश सैनी पर कार्रवाई के बाद डीईओ ने अभी तक जांची गई उत्तर पुस्तिकाओं को एक पैकेट में बंद करके सुरक्षित करने और बिना जांची हुई शेष बची कॉपियों को अलग से पैकेट में बंद करके दोनों बंडलों सहित संबंधित सभी रिकॉर्ड संग्रहण केन्द्र सैनी उच्च माध्यमिक विद्यालय अलवर में जमा करने के आदेश दिए हैं।
करीब 400 कॉपियां मिली थी शिक्षक को
शिक्षक को 26 मार्च को हुई परीक्षा की कॉपियां जांचने के लिए दी गई थी। बोर्ड परीक्षाओं को जांचने का काम नवीन स्कूल में चल रहा है। इसके अतिरिक्त घर पर भी शिक्षकों को कॉपियां जांचने के लिए दी जा रही हैं। ओमप्रकाश सैनी को भी घर के लिए गणित की 395 कॉपियां दी गई थी। नियमानुसार इन कॉपियों को जांचने का काम सैनी को खुद ही करना था। बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिका को कुछ बच्चों द्वारा जांचने का मामला आया था। इसकी पूरी तथ्यात्मक रिपोर्ट स्कूल प्रधानाचार्य से मंगाई गईए जिसके आधार पर शिक्षक को डिबार कर दिया गया है। कॉपियां जांच केन्द्र पर जमा करने के लिए कहा है। इसकी पूरी रिपोर्ट विभाग को भेज दी गई है।- मनोज शर्मा, कार्यवाहक, जिला शिक्षा अधिकारी, अलवर।