scriptअलवर पुलिस ने अवैध 12 बोर बदूंक समेत 11 जिंदा कारतूस किए बरामद, दो मामलों में 6 आरोपी गिरफ्तार | Alwar police caught illegal 12 bore guns… 11 live and 5 empty cartridges recovered, 6 accused arrested in two cases | Patrika News
अलवर

अलवर पुलिस ने अवैध 12 बोर बदूंक समेत 11 जिंदा कारतूस किए बरामद, दो मामलों में 6 आरोपी गिरफ्तार

अलवर पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

अलवरApr 12, 2025 / 08:05 pm

Lokendra Sainger

alwar news

alwar news

Alwar News: अलवर जिले के गोविंदगढ़ थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास के दो अलग-अलग मामलों में छह आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त हथियार एक अवैध 12 बोर बंदूक, 11 जिंदा व पांच खाली कारतूस, दो लाठी व एक डंडा बरामद किया है।
एसपी संजीव नैन ने बताया कि 7 अप्रैल को गांव फाहरी निवासी युवक ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। जिसमें उसने बताया कि कल शाम कासमदिन उर्फ कासम, शहजाद, उस्मान व अन्य व्यक्तियों ने उसके व परिवार के साथ लाठी-डंडों से गंभीर मारपीट की।
वहीं, दूसरी रिपोर्ट 7 अप्रैल को फाहरी गांव निवासी एक युवक ने रिपोर्ट करवाई। जिसमें कहा गया कि कल शाम फकरुदीन, साबिर, आसिफ उर्फ आसिन एवं अन्य व्यक्तियों ने उसके व परिवार के साथ झगड़ा व फायरिंग कर गंभीर मारपीट की। दोनों रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।
एसपी नैन द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ प्रियंका व सीओ कैलाश जिंदल के सुपरविजन एवं एसएचओ गोविंदगढ़ बने सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की। गठित टीम द्वारा पहले मामले में आरोपीय कासमदिन उर्फ कासम पुत्र भूरे खां मेव (34), शहजाद पुत्र रहमत (45) एवं उस्मान मेव पुत्र भूरे खां (47) निवासी फाहरी को गिरफ्तार कर दो लाठी व एक डंडा एवं दूसरे मामले में आरोपी फकरुदीन पुत्र इसाक (32), साबिर पुत्र इलियास (22) एवं आसिफ उर्फ आसिन पुत्र अब्दुल्ला खान उर्फ अब्दुल (25) निवासी फाहरी थाना गोविंदगढ़ को गिरफ्तार कर एक अवैध 12 बोर बंदूक 11 जिंदा एवं पांच खाली कारतूस बरामद किए हैं।

Hindi News / Alwar / अलवर पुलिस ने अवैध 12 बोर बदूंक समेत 11 जिंदा कारतूस किए बरामद, दो मामलों में 6 आरोपी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो