scriptअलवर में बिजनेसमैन के घर चोरी, खिड़की काटकर घुसे चोर, 6 लाख नकद और ज्वेलरी ले उड़े | Patrika News
अलवर

अलवर में बिजनेसमैन के घर चोरी, खिड़की काटकर घुसे चोर, 6 लाख नकद और ज्वेलरी ले उड़े

शहर में बीती रात चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। कारोबारी सत्यनारायण शर्मा के घर गुरुवार रात अज्ञात चोरों ने धावा बोल दिया।

अलवरJul 18, 2025 / 03:59 pm

Rajendra Banjara

चोरी के बाद फैला सामान

शहर में बीती रात चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। कारोबारी सत्यनारायण शर्मा के घर गुरुवार रात अज्ञात चोरों ने धावा बोल दिया। चोर खिड़की काटकर घर में घुसे और अलमारी तोड़कर करीब 5-6 लाख रुपए नकद व ज्वेलरी समेत कुल 6-7 लाख रुपए का माल लेकर फरार हो गए।

शर्मा ने बताया कि वह और उनकी पत्नी रात को सो गए थे। सुबह जब उठे तो बगल के कमरे में सारा सामान बिखरा हुआ था। अलमारी के ताले टूटे हुए थे और पास ही खिड़की भी कटी मिली। तब जाकर पूरी घटना का पता चला।
चोर अलमारी से 5-6 लाख रुपये की नकदी के अलावा चांदी के गहने और कुछ आर्टिफिशियल ज्वेलरी भी चोरी कर ले गए। पीड़ित ने बताया कि घर में कीमती सामान और दस्तावेज भी रखे हुए थे, जिनमें से कुछ को चोरों ने फेंक दिया।
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। हालांकि अभी तक चोरों का कोई सुराग नहीं लग पाया है।

इस चोरी की वारदात से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में रात के समय गश्त नहीं होती, जिससे चोरों के हौसले बुलंद हैं। अलवर शहर में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को देखते हुए लोगों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ती जा रही है।

Hindi News / Alwar / अलवर में बिजनेसमैन के घर चोरी, खिड़की काटकर घुसे चोर, 6 लाख नकद और ज्वेलरी ले उड़े

ट्रेंडिंग वीडियो