scriptलक्ष्मणगढ़ कृषि उपज मंडी में सरसों की हो रही बंपर आवक, 5000 हजार कट्टे आ रहे प्रतिदिन | Patrika News
अलवर

लक्ष्मणगढ़ कृषि उपज मंडी में सरसों की हो रही बंपर आवक, 5000 हजार कट्टे आ रहे प्रतिदिन

मंडी परिसर में देखने को मिल रही भारी चहल-पहल। मंडी के बाहर भी वाहनों की लग रही लंबी कतार

अलवरMar 08, 2025 / 12:30 am

Ramkaran Katariya

लक्ष्मणगढ़. कृषि उपज मंडी लक्ष्मणगढ़ में इन दिनों को सरसों की रिकॉर्ड तोड़ आवक देखने को मिल रही है। किसान बड़ी संख्या में अपनी उपज लेकर मंडी पहुंच रहे हैं। जिससे मंडी परिसर में भारी चहल-पहल देखने को मिल रही हैं।
मंडी के बाहर भी वाहनों की लंबी कतार लग रही हैं। सुबह से ही किसान ट्रैक्टर-ट्रॉलियों और पिकअप व अन्य वाहनों में सरसों भरकर मंडी पहुंच रहे हैं, लेकिन भीड़ के कारण उन्हें अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा है।
सरसों का भाव 5000 से 6100 रुपए प्रति क्विंटल

मंडी में इन दिनों सरसों के भाव 5000 से 6100 रुपए प्रति क्विंटल चल रहा है। यह पिछले साल से लगभग 200 रुपए अधिक है। मंडी व्यापारियों के अनुसार इस बार सरसों की पैदावार बेहतर रही है, जिससे किसान अपनी उपज बेचने के लिए उत्साहित हैं। व्यापारियों के मुताबिक इस समय सरसों के दाम अच्छे बने हुए हैं। जिससे किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य मिलने की उम्मीद है। मंडी में लगातार बढ़ रही सरसों की आवक को देखते हुए व्यापारियों ने विशेष इंतजाम किए है। इधर सरसों के भाव अच्छे मिलने से किसान भी खुश हैं।

Hindi News / Alwar / लक्ष्मणगढ़ कृषि उपज मंडी में सरसों की हो रही बंपर आवक, 5000 हजार कट्टे आ रहे प्रतिदिन

ट्रेंडिंग वीडियो