(रीशेड्यूल) रेल सेवाएं:
- गाड़ी संख्या 14661 – बाड़मेर-जम्मूतवी रेलसेवा
यह ट्रेन 9 मई को बाड़मेर से निर्धारित समय 00:20 बजे के स्थान पर सुबह 06:00 बजे रवाना होगी। - गाड़ी संख्या 15013 – जैसलमेर-काठगोदाम रेलसेवा
यह ट्रेन 9 मई को जैसलमेर से निर्धारित समय 02:40 बजे के स्थान पर सुबह 07:30 बजे रवाना होगी।
रेगुलेट रेल सेवाएं:
- गाड़ी संख्या 14662 – जम्मूतवी-बाड़मेर रेलसेवा
यह ट्रेन 7 मई को जम्मूतवी से रवाना होगी और मार्ग में रेगुलेट रहेगी। ट्रेन 9 मई को सुबह 07:30 बजे बाड़मेर पहुंचेगी। - गाड़ी संख्या 15014 – काठगोदाम-जैसलमेर रेलसेवा
यह ट्रेन 7 मई को काठगोदाम से रवाना होगी और मार्ग में नियंत्रित रहेगी। यह 9 मई को सुबह 06:30 बजे जैसलमेर पहुंचेगी।
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पूर्व संबंधित ट्रेन की स्थिति की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें।