मालाखेड़ा नगर पालिका में पानी के लिए मचा हाहाकार, लोगों ने मचाया हंगामा
मालाखेड़ा नगर पालिका में फिलहाल 19 वार्ड है। जहां नगर पालिका के आधे वार्ड में पानी का विकराल संकट बन रहा है। पिछले दिनों स्टेट हाईवे 25 पर जाम लगाया जहां पुलिस प्रशासन के झूठे आश्वासन मिले लेकिन पानी नहीं मिला। पीने को पानी नहीं है। लोगों के हलक सूख रहे हैं।
मालाखेड़ा नगर पालिका में फिलहाल 19 वार्ड है। जहां नगर पालिका के आधे वार्ड में पानी का विकराल संकट बन रहा है। पिछले दिनों स्टेट हाईवे 25 पर जाम लगाया जहां पुलिस प्रशासन के झूठे आश्वासन मिले लेकिन पानी नहीं मिला। पीने को पानी नहीं है। लोगों के हलक सूख रहे हैं। वहीं निजी स्तर पर टैंकर से पानी मंगवाने को लोग मजबूर हैं। विश्वकर्मा कॉलोनी, लक्ष्मणगढ़ रोड, इंदिरा कॉलोनी, हरिजन बस्ती, खटीक मोहल्ला सहित अन्य स्थानों के महिला पुरुष सभी इकट्ठे होकर जलदाय विभाग मालाखेड़ा, तथा नगर पालिका मालाखेड़ा पर जाकर उन्होंने प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन की सूचना पाकर पूर्व अध्यक्ष हिम्मत सिंह भी मौके पर पहुंचे। लेकिन मौके पर नगर पालिका के प्रशासक या अधिशासी अधिकारी नहीं मिले। वही जलदाय विभाग के सहायक अभियंता सरकारी कामकाज से बाहर चले गए। जिसके चलते इन लोगों की समस्या हल नहीं होने पर महिलाओं में नाराजगी व्याप्त हो गई और उन्होंने उग्र प्रदर्शन भी किया ।वहीं सहायक अभियंता मालाखेड़ा हितेश कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया मालाखेड़ा कई ट्यूबवेल के समरसेबल पंप खराब है। इस वजह से पानी का संकट बना हुआ है।
दो नए बोर करवाई गए हैं शीघ्र ही व्यवस्था की जाएगी। मालाखेड़ा कस्बे के रहने वाली महिलाओं ने बताया कि वह घर पर नल लगा हुआ है। उसका भुगतान भी कर रही है। उसके बावजूद एक महीने से पानी के लिए परेशान है। सड़क पर जाम लगते हैं। फिर अधिकारी झूठ बोलकर आश्वासन देते हैं । पानी आ जाएगा। लेकिन फिर पानी नहीं आता है। जिससे पूरा परिवार, वार्ड, मोहल्ला सब परेशान है। लेकिन समस्या हल करने वाला कोई नहीं। पूर्व अध्यक्ष हिम्मत सिंह ने जल्द विभाग के अधिकारी व अधिशासी अधिकारी को इस बात अवगत कराया और पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग दोहराई।
Hindi News / Alwar / मालाखेड़ा नगर पालिका में पानी के लिए मचा हाहाकार, लोगों ने मचाया हंगामा