scriptभारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात, अलवर से गुजरने वाली कई ट्रेनें प्रभावित | War like situation between India and Pakistan, many trains passing through Alwar affected | Patrika News
अलवर

भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात, अलवर से गुजरने वाली कई ट्रेनें प्रभावित

भारत-पाकिस्तान के बीच बने युद्ध जैसे हालात और ब्लैकआउट तथा आपातकालीन परिस्थितियों के चलते उत्तर पश्चिम रेलवे की कई रेल सेवाएं प्रभावित हुई हैं। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा और संचालन की दृष्टि से कुछ ट्रेनों को रद्द किया है, जबकि कुछ के समय में बदलाव किया गया है। इनमें अलवर से गुजरने वाली कई ट्रेनें शामिल है।

अलवरMay 09, 2025 / 06:18 pm

Rajendra Banjara

भारत-पाकिस्तान के बीच बने युद्ध जैसे हालात और ब्लैकआउट तथा आपातकालीन परिस्थितियों के चलते उत्तर पश्चिम रेलवे की कई रेल सेवाएं प्रभावित हुई हैं। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा और संचालन की दृष्टि से कुछ ट्रेनों को रद्द किया है, जबकि कुछ के समय में बदलाव किया गया है।

इनमें अलवर से गुजरने वाली कई ट्रेनें शामिल है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि बाड़मेर और जैसलमेर क्षेत्रों से संचालित निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेंगी:

(रीशेड्यूल) रेल सेवाएं:

  1. गाड़ी संख्या 14661 – बाड़मेर-जम्मूतवी रेलसेवा
    यह ट्रेन 9 मई को बाड़मेर से निर्धारित समय 00:20 बजे के स्थान पर सुबह 06:00 बजे रवाना होगी।
  2. गाड़ी संख्या 15013 – जैसलमेर-काठगोदाम रेलसेवा
    यह ट्रेन 9 मई को जैसलमेर से निर्धारित समय 02:40 बजे के स्थान पर सुबह 07:30 बजे रवाना होगी।

रेगुलेट रेल सेवाएं:

  1. गाड़ी संख्या 14662 – जम्मूतवी-बाड़मेर रेलसेवा
    यह ट्रेन 7 मई को जम्मूतवी से रवाना होगी और मार्ग में रेगुलेट रहेगी। ट्रेन 9 मई को सुबह 07:30 बजे बाड़मेर पहुंचेगी।
  2. गाड़ी संख्या 15014 – काठगोदाम-जैसलमेर रेलसेवा
    यह ट्रेन 7 मई को काठगोदाम से रवाना होगी और मार्ग में नियंत्रित रहेगी। यह 9 मई को सुबह 06:30 बजे जैसलमेर पहुंचेगी।
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पूर्व संबंधित ट्रेन की स्थिति की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें।

Hindi News / Alwar / भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात, अलवर से गुजरने वाली कई ट्रेनें प्रभावित

ट्रेंडिंग वीडियो