scriptACB arrested 2 patwari’s: Video: एसीबी ने 2 पटवारियों को रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा, एक अंबिकापुर तो दूसरा बलरामपुर जिले में है पदस्थ | ACB arrested 2 Patwari's: ACB caught 2 Patwaris red handed while taking bribe | Patrika News
अंबिकापुर

ACB arrested 2 patwari’s: Video: एसीबी ने 2 पटवारियों को रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा, एक अंबिकापुर तो दूसरा बलरामपुर जिले में है पदस्थ

ACB arrested 2 patwari’s: नामांतरण व ऋण पुस्तिका देने तथा जमीन का सीमांकन के एवज में दोनों पटवारियों ने पीडि़तों से मांगे थे रुपए, पीडि़तों ने एसीबी से की थी मामले की शिकायत

अंबिकापुरApr 04, 2025 / 05:17 pm

rampravesh vishwakarma

ACB arrested 2 patwari's: Video: एसीबी ने 2 पटवारियों को रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा, एक अंबिकापुर तो दूसरा बलरामपुर जिले में है पदस्थ

Patwari Neeraj Verma

अंबिकापुर. एसीबी की टीम ने अंबिकापुर के लालमाटी तथा बलरामपुर जिले के परसडीहा में पदस्थ पटवारियों को क्रमश: 7000 व 8000 रुपए की रिश्वत की रकम के साथ शुक्रवार को रंगे हाथों (ACB arrested 2 patwari’s) धरदबोचा। दोनों से केमिकल लगे रिश्वत के रुपए बरामद किए गए हैं। इन पटवारियों ने नामांतरण व ऋण पुस्तिका देने तथा जमीन का सीमांकन के एवज में रुपयों की डिमांड की थी। लालमाटी के पटवारी ने तो 10 हजार रुपए लेने के बाद भी काम नहीं किया। उसने 20 हजार रुपए मांगे थे। एसीबी की टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।
Patwari Neeraj Verma Arrested
अंबिकापुर-रायगढ़ मार्ग पर शहर से लगे लालमाटी में नीरज वर्मा पटवारी (ACB arrested 2 patwari’s) के पद पर पदस्थ है। उसने अंबिकापुर निवासी पवन पांडेय से उसकी जमीन का नामांतरण व ऋण पुस्तिका देने के एवज में 20 हजार रुपए की डिमांड की थी। पवन पांडेय उसे 10 हजार रुपए पूर्व में ही दे चुका था, इसके बाद भी काम नहीं किया था।
ACB arrested 2 patwari's: Video: एसीबी ने 2 पटवारियों को रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा, एक अंबिकापुर तो दूसरा बलरामपुर जिले में है पदस्थ
patwari neeraj Verma and his helper
वह और 10 हजार रुपए मांग रहा था। इसकी शिकायत पवन पांडेय ने एसीबी की टीम से की थी। इसके बाद एसीबी ने प्लान बनाकर शुक्रवार की दोपहर पटवारी नीरज वर्मा को 7000 रुपए की रिश्वत (ACB arrested 2 patwari’s) लेते रंगे हाथों उसके घर शहर के महुआपारा चर्च के पीछे से गिरफ्तार कर लिया। वहीं उसका सहयोगी करमू भी दबोचा गया।
यह भी पढ़ें

Girl fell in Ramgarh ditch: Video: रामगढ़ में बंदरों ने किया हमला तो पहाड़ी से 200 फीट खाई में गिरी 7 वर्षीय नव्या, पेड़ पर अटकी, फिर ऐसे बची जान

बलरामपुर जिले में भी पटवारी ने मांगी थी रिश्वत

वहीं एसीबी की टीम ने बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के वाड्रफनगर विकासखंड अंतर्गत परसडीहा में पदस्थ पटवारी हेमंत कुजूर को 8000 रुपए की रिश्वत (ACB arrested 2 patwari’s) लेते रंगे हाथों दबोचा। दरअसल परसडीहा निवासी राजेश पटेल ने अपनी जमीन का सीमांकन कराने आवेदन दिया था।
ACB arrested 2 patwari's: Video: एसीबी ने 2 पटवारियों को रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा, एक अंबिकापुर तो दूसरा बलरामपुर जिले में है पदस्थ
Patwari Hemant Kujoor
इस पर पटवारी द्वारा उससे 10 हजार रुपए की डिमांड की गई थी। 2 हजार रुपए वह पूर्व में ले चुका था। बाकी के 8000 रुपए के लिए वह दबाव बना रहा था। इधर पीडि़त ने मामले की शिकायत एसीबी से की थी।
यह भी पढ़ें

Nigam Mandal president: अनुराग सिंहदेव गृह निर्माण मंडल तो रामसेवक पैकरा बने राज्य वन विकास निगम के अध्यक्ष

ACB arrested 2 patwari’s: तहसील कार्यालय के सामने एसीबी ने दबोचा

एसीबी की टीम ने पीडि़त राजेश पटेल को केमिकल लगे 8000 रुपए पटवारी (ACB arrested 2 patwari’s) को देने के लिए दिए थे। शुक्रवार की दोपहर पीडि़त रुपए लेकर वाड्रफनगर तहसील कार्यालय के पास पहुंचा था।
इस बीच पटवारी हेमंत कुजूर ने जैसे ही 8 हजार रुपए लिए, पहले से वहां मौजूद एसीबी की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। दोनों ही मामले में पटवारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत कार्रवाई की गई।

Hindi News / Ambikapur / ACB arrested 2 patwari’s: Video: एसीबी ने 2 पटवारियों को रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा, एक अंबिकापुर तो दूसरा बलरामपुर जिले में है पदस्थ

ट्रेंडिंग वीडियो