scriptAK-47 theft case: Video: जमीन खोदकर पुलिस ने निकाली आरक्षक की चोरी हुई एके-47 रायफल और 90 कारतूस | AK-47 theft case: Police dug out the constable's stolen AK-47 rifle | Patrika News
अंबिकापुर

AK-47 theft case: Video: जमीन खोदकर पुलिस ने निकाली आरक्षक की चोरी हुई एके-47 रायफल और 90 कारतूस

AK-47 theft case: पुलिस ने 3 आरोपियों को लिया हिरासत में, एके-47 रायफल, कारतूस के अलावा चोरी गए जेवर भी बरामद, पुलिस जल्द करेगी मामले का खुलासा

अंबिकापुरApr 04, 2025 / 08:12 pm

rampravesh vishwakarma

AK-47 theft case: जमीन खोदकर पुलिस ने निकाली आरक्षक की चोरी हुई एके-47 रायफल और 90 कारतूस

Police in Constable house

अंबिकापुर. आरक्षक के घर से एके-47 रायफल व 90 कारतूस (AK-47 theft case) के अलावा कैश व सोने-चांदी के जेवर की चोरी के मामले में गांधीनगर पुलिस ने 2 आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की रायफल व कारतूस सहित अन्य सामान भी बरामद किया है। आरोपियों ने चोरी करने के बाद रायफल व कारतूस को घर के बगल में जमीन में गाड़ दिया था। वहीं मामले में पुलिस ने आरोपी की मां को भी हिरासत में लिया है। पुलिस शहर में हुई अन्य चोरियों के बारे में आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
SP and ASP in Gandhinagar police station
शहर के गांधीनगर वार्ड क्रमांक 3 डेयरी फॉर्म मोड़ निवासी आशीष तिर्की आरक्षक है। वह बलरामपुर जिला पंचायत सीईओ नयनतारा सिंह तोमर का गनमैन (AK-47 theft case) है। 30 मार्च को वह सीईओ के साथ बलरामपुर से अंबिकापुर आया था। 1 April को वह पत्नी के साथ अपने गृहग्राम बटईकेला गया था।
इस दौरान उसने अपनी एके-47 रायफल व 90 जिंदा कारतूस घर में छोड़ रखा था। वहां से 2 April की रात लौटा तो चोरी की बात पता चली। चोरों ने एके-47 रायफल व 90 कारतूस, (AK-47 theft case) कैश तथा सोने-चांदी के जेवर पार कर दिए थे। रात में ही आरक्षक ने मामले की सूचना गांधीनगर थाने में दी थी।
यह भी पढ़ें

Sri Ram sena railly: Video: चैत्र नवरात्रि पर श्रीराम सेना ने शहर में निकाली विशाल शोभायात्रा, शिव तांडव व कटप्पा रहे मुख्य आकर्षण

AK-47 theft case: घर में सो रहा था आरोपी

आरक्षक के घर लगे सीसीटीवी कैमरे व मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने शुक्रवार की सुबह संदेही गांधीनगर शिव मंदिर के पीछे गली में रहने वाले सागर चौहान (AK-47 theft case) के घर पहुंची। सागर के बारे में पूछे जाने पर उसकी मां ने बताया कि वह घर में नहीं है। वह बनारस गया है।
AK-47 theft case: जमीन खोदकर पुलिस ने निकाली आरक्षक की चोरी हुई एके-47 रायफल और 90 कारतूस
Constable houe
पुलिस ने जब घर की तलाशी ली तो वह कमरे में सो रहा था। पुलिस ने उससे रायफल के बारे में पूछताछ की तो अपने साथी गांधीनगर स्कूल के सामने आगे वाली गली में युवक प्रह्लाद के साथ चोरी (AK-47 theft case) करने की बात स्वीकार की। पुलिस ने आरोपी सागर व प्रह्लाद को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें

ACB arrested 2 patwari’s: Video: एसीबी ने 2 पटवारियों को रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा, एक अंबिकापुर तो दूसरा बलरामपुर जिले में है पदस्थ

जमीन में गाडक़र रखे थे रायफल व कारतूस

दोनों आरोपियों ने चोरी करने के बाद रायफल व कारतूस (AK-47 theft case) को जमीन में गाडक़र छुपा दिया था, जिसे पुलिस ने बरामद किया है। वहीं चोरी के जेवर भी आरोपियों से बरामद हुए हैं। पुलिस ने मामले में एक महिला को भी हिरासत में लिया है। पुलिस आरोपियों से शहर में हुई अन्य चोरियों के मामले में भी पूछताछ कर रही है।

Hindi News / Ambikapur / AK-47 theft case: Video: जमीन खोदकर पुलिस ने निकाली आरक्षक की चोरी हुई एके-47 रायफल और 90 कारतूस

ट्रेंडिंग वीडियो