scriptAmrit Bharat Station: Video: पीएम मोदी ने किया अंबिकापुर रेलवे स्टेशन का उद्घाटन, CM बोले- अमृत स्टेशनों में दिखेगी विकसित भारत की झलक | Amrit Bharat station: PM Modi inaugurated Ambikapur railway station | Patrika News
अंबिकापुर

Amrit Bharat Station: Video: पीएम मोदी ने किया अंबिकापुर रेलवे स्टेशन का उद्घाटन, CM बोले- अमृत स्टेशनों में दिखेगी विकसित भारत की झलक

Amrit Bharat Station: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंबिकापुर सहित देशभर के 103 पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों किया लोकार्पण, 6 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से विकसित किया गया अंबिकापुर स्टेशन

अंबिकापुरMay 22, 2025 / 06:03 pm

rampravesh vishwakarma

PM Modi inaugurated Ambikapur railway station

CM, Ministers and other public representatives in program

अंबिकापुर। पीएम नरेंद्र मोदी ने अमृत भारत स्टेशन योजना (Amrit Bharat Station) के तहत आज देशभर के 103 स्टेशनों का वर्चुअल उद्घाटन किया। इनमें अंबिकापुर रेलवे स्टेशन शामिल हैं। अंबिकापुर स्टेशन को विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस किया गया है। यह भारतीय रेलवे के विकास की नई संस्कृति है, जिसमें चुनिंदा रेलवे स्टेशनों को पुनर्विकसित किया जा रहा है। सीएम विष्णुदेव साय वर्चुअल कार्यक्रम में अंबिकापुर रेलवे स्टेशन पहुंचे और कार्यक्रम से जुड़े। उन्होंने कहा कि अमृत स्टेशनों में विकसित भारत की झलक दिखेगी।

संबंधित खबरें

कार्यक्रम में सीएम (Amrit Bharat Station) ने इस कहा कि पूर्व सांसद लरंग साय के प्रयासों के कारण ही अंबिकापुर में रेलवे स्टेशन की स्थापना हुई है। पीएम मोदी 140 करोड़ देशवासियों को अपना परिवार मानते हुए काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 2047 तक छत्तीसगढ़ को विकसित राज्य बनाना है।
CM Vishnu Dev Say statement on Amrit Bharat station in Ambikapur
अमृत काल के तहत रेलवे स्टेशन (Amrit Bharat Station) का लगातार विकास किया जा रहा है। आज प्रदेश के जिन 5 स्थानों का लोकार्पण हुआ है, वह विकसित हो रहे भारत की झलक है। सीएम ने कहा कि अब जशपुर जिले को भी रेल कनेक्टिविटी से जोडऩे की दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें: CG Naxal Operation: Video: नक्सल ऑपरेशन को लेकर CM का बड़ा बयान, कहा- बसवा राजू के मारे जाने से नक्सलवाद की टूट गई है कमर…

Amrit Bharat Station: कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित

कार्यक्रम (Amrit Bharat Station) में कृषि मंत्री रामविचार नेताम, वित्तमंत्री ओपी चौधरी, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, सांसद चिंतामणि महाराज, विधायक राजेश अग्रवाल, प्रबोध मिंज, राम कुमार टोप्पो, भैयालाल राजवाड़े, शकुंतला पोर्ते, उद्धेश्वरी पैकरा, छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर,
महापौर मंजूषा भगत, जिला पंचायत अध्यक्ष निरुपा सिंह,मुख्य सचिव अमिताभ जैन, प्रमुख सचिव सुबोध सिंह, सरगुजा कमिश्नर नरेंद्र दुग्गा, सरगुजा आईजी दीपक झा, कलेक्टर विलास भोसकर, एसपी राजेश अग्रवाल सहित प्रशासनिक अमला, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में नागरिक शामिल हुए।
Amrit Bharat Station
CM in Ambikapur Railway station

जानिए अंबिकापुर रेलवे स्टेशन के बारे में

छत्तीसगढ़ की आदिवासी सांस्कृतिक विरासत का केंद्र रहा अंबिकापुर का रेलवे स्टेशन (Amrit Bharat Station) देश की जीवन रेखा भारतीय रेल का एक अभिन्न अंग है। इस रेलवे स्टेशन को अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है। यात्रियों को पूरी तरह से सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से इस नए स्टेशन भवन में कई नए प्रावधान भी किए गए हैं।
Amrit Bharat station Ambikapur
People in Railway station program
अमृत भारत स्टेशन योजना (Amrit Bharat Station) के तहत 6 करोड़ 29 लाख रुपए की लागत से उन्नयन तथा आधुनिकीकरण के कार्य किए गये हैं। इसमें सर्कुलेटिंग क्षेत्र को बेहतर बनाते हुए रोड का चौड़ीकरण, यात्रियों के स्वागत के लिए सुसज्जित प्रवेश द्वार, 3900 वर्गमीटर सडक़, 3 हजार 677 वर्गमीटर पर दोपहिया, तिपहिया एवं चारपहिया वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था भी की गई है।
ये भी पढ़ें: Congress protest against CM: Video: CM के खिलाफ नारेबाजी, पुलिस ने जिलाध्यक्ष, पूर्व महापौर समेत 2 दर्जन कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को किया गिरफ्तार

यात्रियों को मिलेंगीं ये सुविधाएं

अंबिकापुर रेलवे स्टेशन (Amrit Bharat Station) में उन्नत व आधुनिक सुविधाओं से युक्त द्वितीय श्रेणी, उच्च श्रेणी प्रतीक्षालय एवं वीआईपी कक्ष, 6 नए आधुनिक छायादार प्लेटफार्म शेड, महिलाओं, पुरुषों और दिव्यांगजनों हेतु आधुनिक शौचालय, वॉटर फाउंटेन, ट्रेन/कोच डिस्प्ले बोर्ड, सीसीटीवी कैमरे, रैम्प एवं टैक्टाइल टाइल्स, 300 मीटर स्टेनलेस स्टील रेलिंग, 58 स्ट्रीट लाइट्स, बेहतर प्रकाश व्यवस्था हेतु हाई मास्ट लाइट, नवीनतम पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम का लाभ यहां के यात्रियों को मिलेगा।
Ambikapur Railway station
CM, Ministers, MP and MLA in program

सीताबेंगरा गुफा की तर्ज पर सेल्फी प्वाइंट

अंबिकापुर रेलवे स्टेशन (Amrit Bharat Station) परिसर के बाहर एक बड़ा तिरंगा झंडा लगाया गया है, साथ ही स्टेशन में यात्रियों के लिए सरगुजा की प्रसिद्ध सीताबेंगरा गुफा की तर्ज पर सेल्फी पॉइंट भी बनाया गया है। स्टेशन में भव्य प्रवेश द्वार हैं।
प्लेटफॉर्म पर शेल्टर, कोच इंडिकेशन सिस्टम और सूचना के लिए डिजिटल डिस्प्ले लगाए गए हैं। सभी सुविधाओं को दिव्यांगजन अनुकूल बनाया गया है। स्टेशन पर स्थानीय लोक कला, संस्कृति और परंपराओं की झलक भी देखने को मिलेगी।

Hindi News / Ambikapur / Amrit Bharat Station: Video: पीएम मोदी ने किया अंबिकापुर रेलवे स्टेशन का उद्घाटन, CM बोले- अमृत स्टेशनों में दिखेगी विकसित भारत की झलक

ट्रेंडिंग वीडियो