CG Election 2025: 14 की 14 सीटों का कर दिया था सफाया
इसीलिए जनता ने उन्हें 2023 के
विधानसभा चुनाव में सबक सिखाया और सरगुजा के 14 की 14 सीटों के साथ पूरी तरह इनका सफाया कर दिया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ को भ्रष्टाचार का चारागाह बना दिया था। शराब, कोयला, रेत, पीएससी, महादेव सट्टा ऐप जैसे बड़े घोटाले किए। जिन्होंने भी घोटाले किए हैं सब पर कार्रवाई होगी।
प्रचार में सुकमा पहुंचे पीसीसी चीफ बैज बोले- भाजपा ने षड्यंत्रपूर्वक लखमा को भेजा जेल
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज शुक्रवार को सुकमा पहुंचे और यहां पर बस स्टैंड में आम सभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने 20 से अधिक वादे किए थे जो अब तक अधूरे हैं। अब निगम चुनाव के लिए नया ठगने वाला घोषणा पत्र ले आए हैं। जनता एक साल में इनका काम देख चुकी है और निगम चुनाव के परिणाम के साथ इन्हें जवाब देगी।
महिलाओं को नहीं मिला महतारी वंदन का लाभ
CG Election 2025: बैज ने कहा कि भाजपा ने षड्यंत्रपूर्वक कांग्रेस नेता और 6 बार के विधायक कवासी लखमा को जेल भेजने का काम किया है। भाजपा ने एक कवासी लखमा को जेल भेजा है लेकिन कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता कवासी लखमा है जो कि भाजपा को चुनौती दे रहा है। बैज ने आगे कहा कि भाजपा के एक साल के कार्यकाल में निकाय क्षेत्रों में एक रुपए का काम नही हुआ है। न ही गरीबों को मकान मिला और न ही युवाओं को रोजगार मिला।
छत्तीसगढ़ की महिलाओं को महतारी वंदन का लाभ नहीं मिला लेकिन मुंबई में बैठी सनी लियोनी को इसका लाभ जरूर मिला।