scriptDelhi Election Result: नतीजों के बाद क्या कांग्रेस – AAP के बीच होगा गठबंधन? मतगणना से पहले संदीप दीक्षित का बड़ा बयान | Sandeep Dikshit says high command will decide on post poll alliance in Delhi if situation arises aam admi party and congress | Patrika News
राष्ट्रीय

Delhi Election Result: नतीजों के बाद क्या कांग्रेस – AAP के बीच होगा गठबंधन? मतगणना से पहले संदीप दीक्षित का बड़ा बयान

कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने यह तो नहीं कहा कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का गठबंधन होगा। लेकिन इतना जरूर कहा कि इस तरह का फैसला नतीजों के बाद हाई कमान लेगी।

नई दिल्लीFeb 08, 2025 / 09:53 am

Siddharth Rai

Sandeep Dikshit, Congress-AAP alliance, Delhi Assembly Election result: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की काउंटिंग शुरू हो चुकी है। चुनाव के नतीजे आने से पहले ही गठबंधन को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। नई दिल्ली विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने मतगणना से पहले मीडिया से बातचीत की और कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है।

क्या AAP और कांग्रेस के बीच होगा गठबंधन ?

संदीप से पूछा गया कि अगर चुनाव नतीजों के बाद दिल्ली में सरकार बनाने के लिए गठबंधन की स्थिति बनती है, तो क्या आप और कांग्रेस का गठबंधन होगा? इसपर उन्होंने कहा कि अभी मतगणना होने दें, फिर देखेंगे कौन जीतता है। हमें आइडिया नहीं अभी इस बारे में, इस तरह का फैसला हाई कमान लेगी।

केजरीवाल के घर एसीबी की टीम जाने पर क्या बोले संदीप

इसके अलावा कांग्रेस उम्मीदवा से दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के घर एसीबी की टीम जाने को लेकर पूछा गया तो उन्होंने इसपर कोई बयान नहीं दिया। सवाल को टालते हुए संदीप ने कहा, ‘हो गया, जो हो गया, रात को हो गया। अभी काउंटिंग करने दीजिये।’ जब उनसे पूछा गया कि क्या आपको लगता है कि आरोप निराधार है तो उन्होंने कहा कि कुछ आइडिया नहीं है।

भाजपा और आप के बीच कड़ी टक्कर

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच टक्कर देखें को मिल रही है। आप लगातार तीसरी बार सत्ता हासिल करने की कोशिश में है, वहीं भाजपा राष्ट्रीय राजधानी में अपना 27 साल का सूखा खत्म करना चाहती है। ऐसे में अगर त्रिशंकु विधानसभा की तस्वीर उभरती है तो कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन भी हो सकता है। आप लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के नेतृत्व वाले INDIA ब्लॉक का हिस्सा थी।

Hindi News / National News / Delhi Election Result: नतीजों के बाद क्या कांग्रेस – AAP के बीच होगा गठबंधन? मतगणना से पहले संदीप दीक्षित का बड़ा बयान

ट्रेंडिंग वीडियो