scriptमहिलाओं के खिलाफ अपराध: एमपी में 1284 हॉट स्पॉट, भोपाल में सबसे ज्यादा | Crime Against Women in MP hot spots in mp bhopal on number one with 114 hot spots | Patrika News
भोपाल

महिलाओं के खिलाफ अपराध: एमपी में 1284 हॉट स्पॉट, भोपाल में सबसे ज्यादा

MP News of Crime Against Women: महिला अपराधों के विरुद्ध पत्रिका के रक्षा कवच अभियान में चौंकाने वाला खुलासा, एमपी में 1284 हॉट स्पॉट चिह्नित, राजधानी भोपाल में सबसे ज्यादा….

भोपालFeb 08, 2025 / 02:08 pm

Sanjana Kumar

MAhila Apradh Raksha Kavach
MP News of Crime Against Women: रूपेश मिश्रा. दावों-वादों के बीच आधी आबादी का स्याह सच आंकड़े बयां ही कर देते हैं। चिंता तब बढ़ जाती है जब महिला अपराध से जुड़े आकड़ों के मामले में भोपाल शहर अव्वल नजर आता है। महिला अपराधों के विरुद्ध पत्रिका के रक्षा कवच अभियान के तहत आज हम हॉट स्पॉट की बात कर रहे हैं।
पीएचक्यू के आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में कुल 1284 और भोपाल शहर में सबसे ज्यादा 114 हॉटस्पॉट चिह्नित किए गए हैं। यह प्रदेश में सबसे ज्यादा हैं। चिंताजनक ये है कि टीटी नगर थाने के अंतर्गत सबसे ज्यादा हॉट स्पॉट हैं, जबकि यहां से चंद किलोमीटर की दूरी पर पीएचक्यू, मंत्रालय और विधानसभा भवन है। उसके बाद सागर में 97 हॉटस्पॉट हैं।

महिला सुरक्षा की राह में चुनौतियां

पुलिस का कमजोर खुफिया तंत्र। फील्ड में महिला पुलिसकर्मियों की कम तैनाती। थानों में पर्याप्त पुलिस बल न होना। नए दौर के अपराध जैसे एआइ, साइबर से लड़ने में पुलिस तंत्र कमजोर। थानों में महिला पुलिसकर्मी नहीं होने से महिलाएं दर्द बताने में असहज।
संबंधित खबरें:

जायदाद के लिए असहनीय प्रताड़ना, महिलाओं का जीना भी दूभर कर देते हैं घर वाले

सार्वजनिक स्थानों पर महिलाएं UNSAFE, पत्रिका स्टिंग ऑपरेशन में बड़ा खुलासा

ऐसे चिह्नित किए जाते हैं हॉट स्पॉट

पहले प्रदेशभर के सभी जिलों के थानों का महिलाओं से जुड़े अपराधों का डाटा तैयार करवाया जाता है। उनमें से ये चिह्नित किया जाता है कि किस जिले के किस थाने में सबसे ज्यादा महिला अपराध हुए। ये भी चिह्नित किया जाता है कि थाना क्षेत्र के किस इलाके से ज्यादा शिकायतें आईं, फिर उन क्षेत्रों को हॉट स्पॉट की श्रेणी में लिया जाता है।
MP News of Crime Against Women in MP
MP News of Crime Against Women in MP

जिलों में किए जा रहे प्रयास

पुलिस मुख्यालय की महिला शाखा की ओर से हॉट स्पॉट वाले शीर्ष जिलों की मॉनिटरिंग की जाती है। फील्ड अधिकारियों को उन इलाकों पर ज्यादा गश्ती के लिए कहा जाता है। इसी के साथ पुलिस के नंबर सार्वजनिक जगहों पर चस्पा होते हैं। इलाके में महिलाओं को जागरूक भी किया जाता है।

Hindi News / Bhopal / महिलाओं के खिलाफ अपराध: एमपी में 1284 हॉट स्पॉट, भोपाल में सबसे ज्यादा

ट्रेंडिंग वीडियो