अंबिकापुर. शहर के 143 मतदान केंद्रों में मतदान (CG election 2025) की प्रक्रिया जारी है। इसी बीच कई मतदान केंद्रों में वोटिंग करने आए बुजुर्ग मतदाता परेशान दिखे। उनके लिए केंद्र पर न तो व्हीलचेयर की व्यवस्था थी और न ही को सहायता करने वाला। ऐसे में परिजनों व पार्टी कार्यकर्ताओं के सहारे वे वोटिंग करने पहुंचे। अमूमन यह देखने में आया है कि मतदान केंद्रों पर बुजुर्ग मतदाताओं की सहायता के लिए स्काउट गाइड के कैडेट्स खड़े रहते हैं, उनके लिए व्हील चेयर की व्यवस्था होती है, लेकिन निगम चुनाव की वोटिंग के दौरान ऐसा नजारा देखने को नहीं मिला।
Old age voters शहर के 48 वार्डों के 143 बूथों पर मतदान (CG election 2025) की प्रक्रिया चल रही है। मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की सुबह से भीड़ उमड़ रही है। लेकिन सबसे ज्यादा परेशानी ऐसे बुजुर्ग मतदाताओं को झेलनी पड़ रही है, जो चल-फिर पाने में असमर्थ हैं।
Old age voter मतदान केंद्रों पर बुजुर्गों के लिए व्हीलचेयर तक की व्यवस्था नहीं की गई थी। ऐसे में किसी के सहारे अपने पैरों पर चलकर वे वोट डालने पहुंचे।
CG election 2025: फर्जी वोटिंग कराने को लेकर हुआ विवाद
इधर शहर के वार्ड क्रमांक 42 हरसागर तालाब के सामुदायिक केंद्र में बने मतदान केंद्र में फर्जी वोटिंग को लेकर विवाद की स्थिति निर्मित हो गई।
बताया जा रहा है कि बिना वोटर आईडी कार्ड (CG election 2025) या बिना किसी अन्य पहचान पत्र के भी कुछ लोगों से वोट डलवाया जा रहा था। इसका पता चलते ही वहां मौजूद अन्य मतदाताओं में विवाद की स्थिति निर्मित हो गई।
Hindi News / Ambikapur / CG election 2025: Video: शहर के मतदान केंद्रों में बुजुर्ग मतदाताओं के लिए कोई व्यवस्था नहीं, हुई परेशानी, फर्जी वोटिंग को लेकर भी विवाद