उन्होंने कहा कि मतगणना की गणना पर्ची (CG Panchayat Election Results 2025) तक उपलब्ध नहीं कराई गई है। निर्धारित प्रारूप में मतगणना की गणना पर्ची उपलब्ध कराने की बजाय हस्तलिखित प्रारूप में बनाया गया है। माझापारा और सुन्दरपुर के मतदान केंद्रों में चुनाव कर्मचारियों ने इसी प्रकार की गणना पर्ची जारी की है।
कई मतदान केंद्रों से ऐसे गणना पर्ची जारी किए गए हैं जिसमें कुल मतगणना के अलावा मात्र एक निर्दलीय प्रत्याशी को प्राप्त मतों का उल्लेख है। शेष प्रत्याशियों के मतों को गणना (CG Panchayat Election Results 2025) पर्ची पर दर्ज ही नहीं किया गया है। कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी ने आरोप लगाया है कि मतदान केंद्र पर कर्मचारी भाजपा समर्थित प्रत्याशी को विजयी बनाने के लिए पक्षपात पूर्ण ढंग से कार्य कर रहे थे।
प्रत्याशी ने कहा है कि करीबी चुनाव में पिछड़ चुके भाजपा समर्थित प्रत्याशी को जिताने के लिए उनके मतों को भाजपा समर्थित प्रत्याशी के पक्ष में समायोजित किया गया है। इसे प्रमाणित करने के लिए पारस मीरा राजवाड़े ने इंद्रपुर मतदान केंद्र से जारी पर्ची को संलग्न किया है जिसमें मात्र निर्दलीय प्रत्याशी को मिले मतों का उल्लेख है।
CG Panchayat Election Results 2025: व्यापक पक्षपात कर पत्नी को दिलाई जीत
जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने आरोप लगाया है कि भाजपा समर्थित प्रत्याशी के पति चूंकि भाजपा सरकार के अहम हिस्सा हैं, इसलिए यहां व्यापक पक्षपात कर उन्हें जीत दिलाई गई है।
कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी ने इस धांधली (CG Panchayat Election Results 2025) के विरुद्ध पुन: मतदान की मांग कलेक्टर से की है। ऐसा नहीं होने पर उच्च न्यायालय में इस निर्वाचन और उसकी प्रक्रिया को चुनौती देने का फैसला लिया गया है।
इधर जनपद के प्रत्याशी ने भी लगाया आरोप
ग्राम पंचायत मानिक प्रकाशपुर के जनपद पद (CG Panchayat Election Results 2025) के प्रत्याशी धनसु तिर्की ने मतगणना के दौरान धांधली का आरोप लगाया है। उसने आरोप लगाया है कि मतगणना के दौरान भेदभाव किया गया है। धनसु तिर्की ने जिला निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर पुन: मतगणना कराने की मांग की है।