scriptElephant killed man: मक्के के खेत में रात से ही घुसा था हाथी, सुबह पानी पटाने गए युवक को कुचलकर मार डाला, 2 दोस्त भाग निकले | Elephant killed man | Patrika News
अंबिकापुर

Elephant killed man: मक्के के खेत में रात से ही घुसा था हाथी, सुबह पानी पटाने गए युवक को कुचलकर मार डाला, 2 दोस्त भाग निकले

Elephant killed man: बलरामपुर जिले में 4 दिन के भीतर हाथी ने 2 महिला समेत 4 लोगों को मार डाला, अकेले घूम रहे हाथी ने मक्के के खेत में ग्रामीण युवक को मारा

अंबिकापुरApr 03, 2025 / 03:48 pm

rampravesh vishwakarma

Elephant killed man: मक्के के खेत में रात से ही घुसा था हाथी, सुबह पानी पटाने गए युवक को कुचलकर मार डाला, 2 दोस्त भाग निकले

Elephant who killed man

अंबिकापुर. बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में हाथियों का आतंक जारी है। पिछले 4 दिन में अलग-अलग इलाके में अकेले घूम रहे हाथी ने 2 महिला व 2 पुरुष समेत 4 लोगों को मार (Elephant killed man) डाला। गुरुवार की सुबह सेमरसोत अभयारण्य क्षेत्र के एक गांव में हाथी ने ग्रामीण युवक को कुचलकर मार डाला। वह मक्के के खेत में 2 साथियों के साथ पानी पटाने गया था। जबकि आधी रात से ही हाथी मक्के के खेत में घुसा हुआ था। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मृतक के परिजनों को तात्कालिक सहायता राशि प्रदान की।
बलरामपुर जिले के कोदौरा वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत घाघरा निवासी दिनेश पोया 35 वर्ष (Elephant killed man) गुरुवार की सुबह करीब 5 बजे गांव के ही रामकरण गोंड़ 40 वर्ष व रोहित नागवंशी 24 वर्ष के साथ मक्के के खेत में पानी पटाने गया था। इसी बीच खेत में किसी जानवर के होने का अहसास होने पर वह भीतर घुसा।
Elephant killed man: मक्के के खेत में रात से ही घुसा था हाथी, सुबह पानी पटाने गए युवक को कुचलकर मार डाला, 2 दोस्त भाग निकले
Man dead body
इसी बीच वहां पहले से मौजूद हाथी ने उसे सूंड से उठाकर पटक दिया और कुचलकर (Elephant killed man) मार डाला। यह देख साथ गए रामकरण व रोहित वहां से गिरते-बचते भाग निकले। इसकी सूचना उन्होंने गांव में जाकर दी। जब तक गांव के लोग मौके पर पहुंचे, दिनेश की मौत हो चुकी थी।
यह भी पढ़ें

AK-47 rifle theft: Video: आरक्षक के घर से एके-47 और 90 जिंदा कारतूस की चोरी, कैश व जेवर भी ले उड़े चोर

Elephant killed man: रात से ही घुसा था हाथी

बताया जा रहा है कि हाथी रात करीब 3 बजे से ही मक्के के खेत में घुसा था। वह दल से बिछडक़र अकेला विचरण कर रहा है। ग्रामीणों की सूचना (Elephant killed man) पर कोदौरा रेंजर अपनी टीम के साथ गांव में पहुंचे।
Elephant killed man: मक्के के खेत में रात से ही घुसा था हाथी, सुबह पानी पटाने गए युवक को कुचलकर मार डाला, 2 दोस्त भाग निकले
Forest team in the villager
उन्होंने मृतक की पत्नी को 25 हजार रुपए की तात्कालिक सहायता राशि प्रदान की। बताया जा रहा है कि मृतक दिनेश घर का इकलौता कमाऊ सदस्य था। उसके 2 छोटे बच्चे भी हैं।
यह भी पढ़ें

Transporter beaten case: Video: थार सवार ट्रांसपोर्टर पर जानलेवा हमले का मुख्य आरोपी वसीम कुरैशी गिरफ्तार, 2 अभी भी फरार

4 दिन में 4 लोगों की गई जान

बलरामपुर जिले में बीते 4 दिन में हाथी के हमले में 4 लोगों की मौत (Elephant killed man) हो चुकी है। पहली घटना में 31 मार्च की शाम 7 बजे ग्राम फुलवार निवासी अस्मीना अंसारी 45 वर्ष का हाथी ने हाथ उखाड़ दिया था, वह पति को बचाने हाथी से भिड़ गई थी। अगले ही दिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी।
Elephant killed man: मक्के के खेत में रात से ही घुसा था हाथी, सुबह पानी पटाने गए युवक को कुचलकर मार डाला, 2 दोस्त भाग निकले
Elephant tore off woman hand
31 मार्च की ही अलसुबह 3 बजे उसी हाथी ने ग्राम रामपुर में कमिश्नर ऑफिस अंबिकापुर में प्यून के पद पर पदस्थ दुर्गा प्रसाद 50 वर्ष को कुचलकर मार (Elephant killed man) डाला था। वह महुआ बीन रहा था। इस घटना के बाद 2 अप्रैल की सुबह 5 बजे शंकरगढ़ क्षेत्र में महिला गिद्दी कोरवा 50 वर्ष की हाथी ने कुचलकर जान ले ली थी। इसके बाद ग्राम घाघरा में गुरुवार की सुबह यह घटना हो गई।

Hindi News / Ambikapur / Elephant killed man: मक्के के खेत में रात से ही घुसा था हाथी, सुबह पानी पटाने गए युवक को कुचलकर मार डाला, 2 दोस्त भाग निकले

ट्रेंडिंग वीडियो