सरगुजा एसपी ने बताया है कि वर्तमान में 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के बाद सायबर ठग नए प्रकार की ठगी की घटना कारित कर रहे हैं। कुछ दिनों पूर्व अन्य जिले में बोर्ड की परीक्षा दे चुके बच्चों के पालकों को अंजान नम्बरों (Fraud call) से फोन कॉल आए।
फोन कॉल में साइबर ठगों द्वारा बच्चों को बोर्ड परीक्षा में अच्छे नंबरों से पास करवाने की जिम्मेदारी लेकर पालकों से एक निश्चित रकम की मांग (Fraud call) की गई है। सायबर ठग विद्यार्थियों के पालकों को फोन कर 5 से 10 हजार की डिमांड कर रहे हैं। गिरोह परीक्षा परिणाम से जुड़ी फर्जी कॉल्स के जरिए छात्रों और उनके अभिभावकों को झांसे में लेकर ठगी की वारदात को अंजाम देते हैं।
ये फर्जी कॉलर खुद को शिक्षा मंडल का अधिकारी या किसी प्रभावशाली व्यक्ति से जुड़ा होना बताकर कहते हैं कि वे नंबर बढ़वा सकते हैं या फेल हुए छात्र को पास करवा सकते हैं। सरगुजा एसपी ने जिले के लोगों से अपील की है कि ऐसे कॉल अपने पर झांसे में न आएं और इसकी जानकारी तत्काल संबंधित थाने को दें।
Fraud call: इन बातों का रखें ध्यान
- कोई भी अज्ञात कॉलर यदि परीक्षा परिणाम या नंबर बढ़ाने की बात करे, तो सर्वप्रथम अपनी बैंकिंग जानकारी ओटीपी, यूपीआई डिटेल्स ना दें।
- अफवाह फैलाने से बचें। हर सूचना की पुष्टि स्कूल या परीक्षा केंद्र से करें।
- अगर आपका भी बच्चा बोर्ड परीक्षा में शामिल हुआ है तो आपको जागरूक होने की अवश्यकता है।
- विद्यार्थी और पालक ऐसे फर्जी कॉल कों ध्यान ना दें, उक्त नंबर को तत्काल ब्लॉक करें।
- साथ ही साइबर के ऑनलाइन जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर 1930 पर तुरंत सूचना देकर नजदीकी पुलिस स्टेशन अथवा साइबर सेल में भी सूचना प्रदान करें।