scriptPolitical news: डीडीसी महिला प्रत्याशी से दुव्र्यवहार मामला: सर्व आदिवासी समाज कल करेगा आजाक थाने का घेराव | Political news: Sarva adivasi samaj will surround Tribal police station | Patrika News
अंबिकापुर

Political news: डीडीसी महिला प्रत्याशी से दुव्र्यवहार मामला: सर्व आदिवासी समाज कल करेगा आजाक थाने का घेराव

Political news: डीडीसी महिला प्रत्याशी ने भाजपा समर्थकों पर मंदिर में नहीं घुसने देने व दुव्र्यवहार का आरोप लगाकर थाने में की थी लिखित शिकायत

अंबिकापुरFeb 13, 2025 / 09:30 pm

rampravesh vishwakarma

Political news: डीडीसी महिला प्रत्याशी से दुव्र्यवहार मामला: सर्व आदिवासी समाज कल करेगा आजाक थाने का घेराव

Complaint by DDC candidate

अंबिकापुर. कांग्रेस समर्थित जिला पंचायत सदस्य उम्मीदवार सरिता पैकरा एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मधु सिंह के साथ भाजपा समर्थकों द्वारा दुव्र्यवहार किए जाने की शिकायत (Political news) मंगलवार को आजाक थाने में दर्ज कराई गई थी। इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं किए जाने के विरोध में सर्व आदिवासी समाज 14 फरवरी को थाने का घेराव करेगा।
सर्व आदिवासी समाज ने बताया है कि 11 फरवरी को शहर (Political news) से लगे ग्राम अजिरमा स्थित राधेकृष्ण मंदिर में प्रवेश के दौरान कांग्रेस समर्थित जिला पंचायत सदस्य उम्मीदवार सरिता पैकरा एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मधु सिंह के साथ भाजपा समर्थकों द्वारा दुव्र्यवहार करते हुए जातिसूचक अपशब्द कहे गए।
वहीं मंदिर में प्रवेश करने से भी रोका गया। इसकी रिपोर्ट घटना की रिपोर्ट आदिम जाति कल्याण थाने में की गई थी। 48 घंटे बीत जाने के बावजूद पुलिस ने इस मामले (Political news) में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। इसके विरोध में 14 फरवरी शुक्रवार को सर्व आदिवासी समाज आजाक थाने का घेराव करेगा।
यह भी पढ़ें

Love crime: ब्रेकअप के बाद प्रेमिका को मिलने बुलाया, फिर सिर कुचलकर फेंक दिया था खाई में, प्रेमी को मिली ये सजा

Political news: डीसीसी भी घेराव में होगी शामिल

सर्व आदिवासी समाज द्वारा आयोजित थाना घेराव (Political news) को जिला कांग्रेस कमेटी ने भी पूरा सहयोग करने का निर्णय लिया है। वह भी घेराव कार्यक्रम में शामिल होगी। थाने का घेराव 12 बजे से शुरु होगा।

Hindi News / Ambikapur / Political news: डीडीसी महिला प्रत्याशी से दुव्र्यवहार मामला: सर्व आदिवासी समाज कल करेगा आजाक थाने का घेराव

ट्रेंडिंग वीडियो