scriptSchool students car stunt: Video: कार सवार स्कूली छात्र-छात्राओं की शहर में फिर स्टंटबाजी, लहराते रहे शराब की बॉटल, पुलिस को खुली चुनौती | School students car stunt: School students did car stunts in the city | Patrika News
अंबिकापुर

School students car stunt: Video: कार सवार स्कूली छात्र-छात्राओं की शहर में फिर स्टंटबाजी, लहराते रहे शराब की बॉटल, पुलिस को खुली चुनौती

School students car stunt: शहर में स्कूली छात्रों द्वारा कार व बाइक से स्टंटबाजी का चल रहा खतरनाक खेल, छात्राएं भी नहीं पीछे, फेयरवेल पार्टी करने के बाद शहर में खुलेआम मचाते रहे हुड़दंग

अंबिकापुरFeb 19, 2025 / 03:18 pm

rampravesh vishwakarma

School students car stunt: कार सवार स्कूली छात्र-छात्राओं की शहर में फिर स्टंटबाजी, लहराते रहे शराब की बॉटल, पुलिस को खुली चुनौती

Girl students stunt in car

अंबिकापुर। युवाओं में कार व बाइक से स्टंट (School students car stunt) करना क्रेज बनता जा रहा है। स्टंट के जरिए युवा व स्कूली छात्र इन दिनों शहर की पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। हालांकि पुलिस भी इनकी पहचान कर कार्रवाई करने में पीछे नहीं है, इसके बाद भी स्टंट बाजों में डर नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया में फिर वायरल हो रहा है, जिसे स्टंट करते समय स्कूली छात्र-छात्राओं ने ही बनाया है। शहर की सडक़ जाम कर स्कूली छात्र-छात्राएं कार की विंडो से बाहर निकलकर हुड़दंग मचा रहे हैं। यही नहीं कुछ छात्रों के हाथों में शराब की बॉटलें भी हैं।

संबंधित खबरें

बताया जा रहा है कि स्वामी आत्मानंद स्कूल बतौली (School students car stunt) में फेयरवेल पार्टी थी। इसके लिए बतौली से काफी संख्या में छात्र-छात्राएं कार में सवार होकर अंबिकापुर के एक निजी होटल में पहुंचे। यहां पार्टी करने के बाद सभी शहर की सडक़ों पर कार से स्टंट करते हुए बेखौफ निकल गए।
इस दौरान उन्होंने सडक़ को जाम कर दिया, जिससे अन्य वाहन चालकों व राहगीरों का ेपरेशानी का सामना करना पड़ा। आए दिन सडक़ पर स्टंट बाजी कर हुड़दंग मचाए जाने को लेकर लोगों में भी आक्रोश देखने को मिल रहा है।
यह भी पढ़ें

Crime news: राशन दुकानों में लगातार हो रही थी चोरी, पुलिस ने खरीदार समेत 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार

School students car stunt: छात्राएं भी छात्रों से पीछे नहीं

कार में स्टंट के दौरान छात्राएं भी छात्रों से पीछे नहीं हैं। वे भी अलग-अलग अंदाज में कार की विंडो से बाहर निकलकर मौज-मस्ती करती नजर आ रही हैं। वहीं छात्र हाथ में शराब की बॉटल (School students car stunt) लिए पूरे शहर में हुड़दंग मचाते रहे। शहर में ये नजारा पेश कर जहां कार सवार छात्र यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आए। हालांकि ये वीडियो कब का है, यह पता नहीं चल सका है।
School students car stunt: कार सवार स्कूली छात्र-छात्राओं की शहर में फिर स्टंटबाजी, लहराते रहे शराब की बॉटल, पुलिस को खुली चुनौती
Car stunt by school students

कुछ दिन पहले ही पुलिस ने की थी कार्रवाई

शहर के प्रतापपुर-शंकरघाट मार्ग पर कुछ दिन पूर्व ही फेयरवेल पार्टी के दौरान कार सवार स्कूली छात्र-छात्राओं ने स्टंटबाजी करते हुए जमकर हुड़दंग (School students car stunt) मचाया था।
यह वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने कारों की पहचान करते हुए उनके खिलाफ जुर्माना लगाने की कार्रवाई की थी। इसके बावजूद छात्र-छात्राओं में पुलिस का खौफ नाम की कोई चीज नहीं दिखाई दे रही है। इन स्टंटबाजों के खिलाफ पुलिस को कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है।
School students car stunt: कार सवार स्कूली छात्र-छात्राओं की शहर में फिर स्टंटबाजी, लहराते रहे शराब की बॉटल, पुलिस को खुली चुनौती
Stunt in car

अभिभावकों को बच्चों की चिंता नहीं

इन दिनों अक्सर शहर में स्टंटबाजी (School students car stunt) का ये नजारा देखने को मिल रहा है। छात्र-छात्राएं आधुनिकता के नाम पर इसे क्रेज में शामिल करते जा रहे हैं। फेयरवेल पार्टी के नाम पर छात्र-छात्राओं का हुड़दंग किसी भी तरह से जायज नहीं है। इन छात्रों के अभिभावक भी उनके हाथों में कार की चाबियां थमा रहे हैं।
अभिभावकों को भी उनकी तथा शहरवासियों की जान की परवाह नहीं है। जुर्माना लगाकर छोड़े जाने तक ही पुलिस की कार्रवाई भी सीमित है, ऐसे में कई अभिभावक बच्चों के नाम पर जुर्माने की रकम अदा करना भी अपना स्टेटस सिंबल समझने लगे हैं।

Hindi News / Ambikapur / School students car stunt: Video: कार सवार स्कूली छात्र-छात्राओं की शहर में फिर स्टंटबाजी, लहराते रहे शराब की बॉटल, पुलिस को खुली चुनौती

ट्रेंडिंग वीडियो