scriptSky lightning: आकाशीय बिजली गिरने से शिक्षक की मौत, चौक पर खड़े होकर बारिश बंद होने का कर रहा था इंतजार | Sky lightning: Teacher dies due to lightning | Patrika News
अंबिकापुर

Sky lightning: आकाशीय बिजली गिरने से शिक्षक की मौत, चौक पर खड़े होकर बारिश बंद होने का कर रहा था इंतजार

Sky lightning: रिश्तेदारी से लौटने के दौरान रास्ते में तेज हवा के साथ होने लगी बारिश, भीगने से बचने चौक पर हो गया था खड़ा, इसी बीच गिर गई आकाशीय बिजली

अंबिकापुरMay 03, 2025 / 03:31 pm

rampravesh vishwakarma

Sky lightning: आकाशीय बिजली गिरने से शिक्षक की मौत, चौक पर खड़े होकर बारिश बंद होने का कर रहा था इंतजार

Teacher Harish Kumar

अंबिकापुर। बारिश के दौरान शनिवार की दोपहर आकाशीय बिजली (Sky lightning) की चपेट में आकर एक शिक्षक की मौत हो गई। शिक्षक मैनपाट विकासखंड के ग्राम कुनकुरी में पदस्थ थे। वे रिश्तेदारी से लौट रहे थे। बारिश होते देख वे चौक के पास खड़े थे। इसी दौरान आकाशीय बिजली गिर गई। आस-पास के लोग उन्हें सीतापुर अस्पताल ले गए, यहां जांच पश्चात डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
ग्राम केसला निवासी शिक्षक हरीश कुमार (Sky lightning) मैनपाट के कुनकुरी स्कूल में पदस्थ था। वह अपने रिश्तेदार के घर ग्राम तमता गया था। शनिवार की दोपहर वह रिश्तेदार के घर से लौट रहा था। इसी बीच मौसम में अचानक आए बदलाव के कारण तेज हवा चलने के साथ बारिश शुरु हो गई।
बारिश देख शिक्षक सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम रजौटी स्थित चौक के पास खड़ा हो गया। इसी बीच तेज गर्जना के साथ वहां आकाशीय बिजली आ गिरी। बिजली की चपेट में आने से शिक्षक की मौके पर ही मौत (Sky lightning) हो गई। हालांकि आस-पास के लोगों ने शिक्षक को उठाकर सीतापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।
ये भी पढ़ें: Bus accident: Video: यात्रियों से भरी बस पलटी, मच गई चीख-पुकार, आधा दर्जन घायल, दबे 2 यात्रियों को जेसीबी से निकाला गया बाहर

Sky lightning: डॉक्टरों ने घोषित किया मृत

सीतापुर अस्पताल के डॉक्टरों ने जांच पश्चात शिक्षक हरीश कुमार (Sky lightning) को मृत घोषित कर दिया। शिक्षक की मौत की सूचना जैसे ही उसके परिजन को मिली, उनमें मातम पसर गया। वहीं क्षेत्र के शिक्षकों में भी शोक व्याप्त हो गया।

Hindi News / Ambikapur / Sky lightning: आकाशीय बिजली गिरने से शिक्षक की मौत, चौक पर खड़े होकर बारिश बंद होने का कर रहा था इंतजार

ट्रेंडिंग वीडियो