बिलासपुर. Dhal Singh Pardhi: मैंने पिछले विधानसभा चुनाव में हार के बाद ये निर्णय लिया है कि सरगुजा में हमने जो खोया, वह मेरी पहली जवाबदारी है। मैं (TS Singh Dev) अपने पोलिंग और विधानसभा में तो पहले अपनी पार्टी व प्रत्याशी को जिताऊं। मैं अगर अपने क्षेत्र में ही अच्छा नहीं कर पा रहा हूं तो बड़ी-बड़ी बात का क्या मतलब है? मेरा पहला लक्ष्य आने वाले चुनाव में शेष बचे साढ़े 3 साल में अंबिकापुर विधानसभा, जिला और संभाग जहां सभी 14 सीटें कांग्रेस की थी। अब सभी भाजपा के खाते में हैं। इसमें कांग्रेस के लिए सुधार करना है। यह मेरा पहला टारगेट है।
प्रदेश में क्या कर सकता हूं पार्टी के लिए, ये दूसरा लक्ष्य है। बाकी बातें इसके बाद की है। यह कहना है कि पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव (TS Singh Dev) का। सोमवार को रायपुर प्रवास के दौरान पूर्व विधायक शैलेष पांडे के निवास पर ठहरे थे। इस दौरान उन्होंने पत्रिका के सवालों का बेबाकी से जवाब दिया। उनसे चर्चा के प्रमुख अंश।
प्रश्न- पूर्व सीएम भूपेश बघेल राष्ट्रीय महासचिव बन गए हैं, पार्टी में अब आपकी अगली भूमिका क्या होगी? क्या आपको पीसीसी चीफ बनाने का आदेश शीघ्र निकलने वाला है।जवाब- भूपेश बघेल शायद छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के पहले व्यक्ति है, जिन्हें यह पद मिला है। यह हमारे लिए खुशी और गर्व की बात है। मुझे (TS Singh Dev) भी ओडिशा की जवाबदारी मिली थी, लेकिन वह पार्ट टाइम थी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने के लेकर मुझे कोई संकेत नहीं मिले हैं। अभी सिर्फ मीडिया और लोगों के बीच चर्चाएं हैं। पार्टी ने मुझे जो भी जिम्मेदारी दी है, उसे निभाई है और आगे भी निभाऊंगा।
Former Deputy CM TS Singhdevप्रश्न- बिलासपुर सहित कई जिलों में पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं पर निष्कासन की कार्रवाई हो रही है। क्या वजह है? TS Singh Dev: जवाब- निकाय चुनाव में जिन पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने घोषित प्रत्याशी के खिलाफ खुलेआम काम किया है। उन पर कार्रवाई की गई है। यह बिलासपुर (TS Singh Dev) ही नहीं बल्कि अन्य जिलों में भी हो रही है। अगर पार्टी गाइडलाइन के बाहर कोई काम करे तो कार्रवाई जरूरी है, वरना संगठन नहीं रह जाएगा। ये हर दल ने किया है। इसे गुटीय रूप में देखना ठीक नहीं होगा। 13 माह की साय सरकार को 10 में से 4 नंबर देते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में नए काम कहीं नहीं दिख रहे हैं।
प्रश्न- अंबिकापुर में महापौर प्रत्याशी के बारे में भाजपा भी मान रही थी कि 10 में से 9 सीटें मिलेंगी। मगर उन्हें भी हार का सामना करना पड़ा?जवाब- इसकी (TS Singh Dev) दो बड़ी वजह है। पहली, निगम क्षेत्र में पिछले 5 वर्ष के कार्यकाल में हम लोगों की उम्मीद के अनुरूप काम नहीं कर पाए। डॉ. तिर्की 10 साल से मेयर थे। पहले कार्यकाल में 225 करोड़ खर्च हुए तो दूसरे में 255 करोड़। पहले कार्यकाल में हम लोग भी कैबिनेट के सदस्य थे तो लोगों ने उम्मीदें पाल रखी थी, जो पूरी नहीं हुई।
वहां एक बात और चल गई थी कि शहर की सडक़ें खराब हैं। जब एक बात को बार-बार दोहराया जाता है तो लोगों के मन में बात गहराई से बैठ जाती है। जबकि ये खराब सडक़ें एनएच की है।
Hindi News / Ambikapur / TS Singh Dev: पूर्व डिप्टी CM बोले- सरगुजा की सभी सीटें जीतना पहला लक्ष्य, भीतरघात करने वालों पर कार्रवाई जरूरी