scriptभाजपा नेता विनीत शारदा का विवादित बयान, विपक्ष को बताया “औरंगजेब और बाबर की नाजायज औलाद | Controversial statement of BJP leader Vineet Sharda in Amroha | Patrika News
अमरोहा

भाजपा नेता विनीत शारदा का विवादित बयान, विपक्ष को बताया “औरंगजेब और बाबर की नाजायज औलाद

Amroha News: यूपी के अमरोहा में आयोजित ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ विषयक गोष्ठी के दौरान भाजपा नेता विनीत शारदा ने मंच से कई विवादित बयान दिए।

अमरोहाMay 04, 2025 / 02:29 pm

Mohd Danish

Controversial statement of BJP leader Vineet Sharda in Amroha

भाजपा नेता विनीत शारदा का विवादित बयान..

Amroha News Today: अमरोहा के बिजनौर रोड स्थित एक बैंकेट हॉल में ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विनीत अग्रवाल शारदा मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे।

मंच से दिए भड़काऊ बयान

गोष्ठी को संबोधित करते हुए विनीत शारदा ने मंच से कई विवादित और भड़काऊ बयान दिए, जिससे राजनीतिक हलकों में गर्माहट फैल गई है।

विपक्ष पर सीधा हमला

अपने भाषण के दौरान विनीत शारदा ने विपक्षी दलों पर हमला करते हुए उन्हें “औरंगजेब और बाबर की नाजायज औलाद” बताया।

सड़क पर नमाज पढ़ने वालों को भी निशाना बनाया

उन्होंने सार्वजनिक स्थानों पर नमाज पढ़ने वालों को “औरंगजेब की मानसिकता रखने वाला मुसलमान” कहा।

आतंकियों को लेकर विवादित टिप्पणी

इसके अलावा उन्होंने हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जिक्र करते हुए आतंकियों को “जिन्ना की नाजायज औलाद” कहकर संबोधित किया।

पहले भी रहे हैं विवादों में

भाजपा नेता विनीत शारदा इससे पहले भी अपने भड़काऊ बयानों को लेकर सुर्खियों में रह चुके हैं। अमरोहा में दिया गया यह ताजा बयान एक बार फिर उन्हें विवादों के केंद्र में ले आया है।
यह भी पढ़ें

यूपी के इस मंदिर में चौथी बार चोरी, दान पात्र से चोरों ने उड़ाए लाखों रुपये, पुलिस ने शुरू की जांच

विपक्ष की प्रतिक्रिया का इंतजार

अब सबकी निगाहें विपक्ष की प्रतिक्रिया पर टिकी हैं कि वे इस बयान पर क्या रुख अपनाते हैं।

Hindi News / Amroha / भाजपा नेता विनीत शारदा का विवादित बयान, विपक्ष को बताया “औरंगजेब और बाबर की नाजायज औलाद

ट्रेंडिंग वीडियो