scriptअमरोहा में मंदिर के पास शराब की दुकान पर विवाद, लोगों ने उठाई बंद कराने की आवाज, किया जोरदार प्रदर्शन | Dispute at liquor shop near temple in Amroha | Patrika News
अमरोहा

अमरोहा में मंदिर के पास शराब की दुकान पर विवाद, लोगों ने उठाई बंद कराने की आवाज, किया जोरदार प्रदर्शन

Amroha News: यूपी के अमरोहा में प्रस्तावित शराब की दुकान को लेकर स्थानीय निवासियों ने विरोध प्रदर्शन किया। लोगों ने आपत्ति जताई कि दुकान एक मंदिर से मात्र 30 मीटर की दूरी पर है, जिससे माहौल खराब होने की आशंका है।

अमरोहाApr 01, 2025 / 05:14 pm

Mohd Danish

Dispute at liquor shop near temple in Amroha

अमरोहा में मंदिर के पास शराब की दुकान पर विवाद

Dispute at liquor shop near temple in Amroha: अमरोहा में नई शराब दुकानों की स्थापना को लेकर विवाद गहरा गया है। सोमवार रात करीब साढ़े नौ बजे मौहल्ला रफातपुरा के निवासियों ने शराब की दुकान खोले जाने के विरोध में प्रदर्शन किया।

मंदिर के पास शराब की दुकान से नाराजगी

स्थानीय लोगों को जानकारी मिली कि उनके इलाके में शराब की दुकान खोलने की योजना बनाई जा रही है। खासकर इस बात को लेकर आक्रोश है कि प्रस्तावित दुकान एक मंदिर से मात्र 30 मीटर की दूरी पर स्थित होगी। क्षेत्र की महिलाएं नियमित रूप से सुबह-शाम मंदिर जाती हैं, जिससे उनके लिए असुरक्षा की स्थिति पैदा हो सकती है।

शराब की दुकान से माहौल बिगड़ने की आशंका

प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि शराब की दुकान खुलने से क्षेत्र का माहौल खराब होगा और इससे सामाजिक समस्याएं बढ़ सकती हैं। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से इस फैसले पर पुनर्विचार करने की मांग की है।
यह भी पढ़ें

मुरादाबाद में लेनदेन को लेकर झगड़ा, फायरिंग में मंदिर जा रहे युवक को लगी गोली, मचा हड़कंप

बड़े आंदोलन की चेतावनी

प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर इस स्थान पर शराब की दुकान खोली गई, तो वे बड़े पैमाने पर आंदोलन करेंगे। यह विरोध हाल ही में प्रस्तावित नई शराब दुकानों की योजना का हिस्सा है, जिसके लिए स्थानों का चयन किया जा रहा है।

Hindi News / Amroha / अमरोहा में मंदिर के पास शराब की दुकान पर विवाद, लोगों ने उठाई बंद कराने की आवाज, किया जोरदार प्रदर्शन

ट्रेंडिंग वीडियो