scriptNavratri: नवरात्रि के चौथे दिन भक्तों ने की मां कूष्मांडा की पूजा, मंदिरों में गूंजे जयकारे | On fourth day of Navratri devotees worshiped Goddess Kushmanda | Patrika News
अमरोहा

Navratri: नवरात्रि के चौथे दिन भक्तों ने की मां कूष्मांडा की पूजा, मंदिरों में गूंजे जयकारे

Navratri News: नवरात्र के चौथे दिन शहर भर के देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं ने मां कूष्मांडा की विधिविधान से पूजा की। प्राचीन मंदिरों से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक भक्तों ने पूजा-अर्चना की और भजन-कीर्तन का आयोजन किया।

अमरोहाApr 01, 2025 / 09:44 pm

Mohd Danish

On fourth day of Navratri devotees worshiped Goddess Kushmanda

Navratri: नवरात्रि के चौथे दिन भक्तों ने की मां कूष्मांडा की पूजा

On fourth day of Navratri: नवरात्र के चौथे दिन मंगलवार को शहर भर के देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं ने मां कूष्मांडा की विधिविधान से पूजा की। तड़के से ही श्रद्धालु मंदिरों में जुटने लगे, जहां पूरे दिन पूजा-अर्चना का सिलसिला चलता रहा। शाम को भी भक्तों ने बड़ी संख्या में दर्शन-पूजन किया।

प्रमुख मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़

शहर के प्रमुख मंदिरों जैसे वासुदेव तीर्थ, 84 घंटा मंदिर, श्रीबाबा गंगानाथ मंदिर, कामनाथ महादेव मंदिर और दुर्गा मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ देखी गई। इसके साथ ही गजरौला के चामुंडा देवी मंदिर, शिव मंदिर, और ललिता देवी मंदिर में भी श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रहीं।

भजन-कीर्तन से गूंजे मंदिर

पूजा के साथ मंदिरों में भजन-कीर्तन का आयोजन भी किया गया, जिससे पूरे वातावरण में भक्ति का माहौल बना रहा। श्रद्धालुओं ने विधिवत पूजन करते हुए नारियल, ध्वज, पान, सुपारी और मिश्री अर्पित की और मां से तप करने की शक्ति का आशीर्वाद लिया।
यह भी पढ़ें

बिजनौर में ‘स्कूल चलो अभियान’ का आगाज, डीएम ने किया शुभारंभ, बोलीं- हर बच्चा शिक्षा का हकदार

गंगा प्याऊ मंदिर के पुजारी ने दी जानकारी

स्थानीय गंगा प्याऊ मंदिर के पुजारी ने बताया कि मां दुर्गा के चौथे स्वरूप का नाम कूष्मांडा है, जो हजारों वर्षों की कठोर तपस्या के बाद प्राप्त हुआ था।

Hindi News / Amroha / Navratri: नवरात्रि के चौथे दिन भक्तों ने की मां कूष्मांडा की पूजा, मंदिरों में गूंजे जयकारे

ट्रेंडिंग वीडियो