scriptAmroha News: जैकेट कारखाने में GST टीम की छापेमारी, 10 करोड़ की पकड़ी चोरी, अधि‍कारी भी हैरान | GST team raids jacket factory in Amroha | Patrika News
अमरोहा

Amroha News: जैकेट कारखाने में GST टीम की छापेमारी, 10 करोड़ की पकड़ी चोरी, अधि‍कारी भी हैरान

Amroha News: यूपी के अमरोहा में GST टीम ने एक जैकेट कारखाने में छापेमारी की। इस दौरान टीम ने 10 करोड़ की चोरी पकड़ी है। आइए मामले को विस्तार से जानते हैं।

अमरोहाDec 12, 2024 / 06:39 pm

Mohd Danish

GST team raids jacket factory in Amroha

Amroha News: जैकेट कारखाने में GST टीम की छापेमारी..

Amroha News Today: अमरोहा जिले के नौगावां सादात के गांव बीलनी में एक जैकेट मटेरियल कारखाने में मुरादाबाद से पहुंची GST टीम ने बुधवार को कारोबारी के कई गोदाम पर छापा मारा। सुबह नौ बजे से देररात की जांच में 10 करोड़ रुपये की कर चोरी (Tax Evasion) पकड़ में आई है। एसआईबी मुरादाबाद जोन के अपर आयुक्त ने बताया क‍ि अमरोहा के नौगावां सादात में जैकेट निर्माण के लिए कच्चे माल में 10 करोड़ रुपये की कर चोरी (Tax Evasion) पकड़ में आई है।
यह भी पढ़ें

सिपाही पत्नी के उत्पीड़न से परेशान पति, लात-घूसों से पीटने का आरोप, एसपी से लगाई गुहार

10 करोड़ की कर चोरी (Tax Evasion) का मामला

अधिकारियों का कहना है कि बिना पत्रों के मिले कच्चे माल की बिक्री जैकेट निर्माता व्यापारियों को जाती है। निर्माण के बाद जिसका बिक्री मूल्य करीब 10 करोड़ रुपये बनता है। जिसकी बिक्री पर विभाग को कोई टैक्स (Tax) नहीं मिलता है। अपर आयुक्त ग्रेड वन आरएस द्विवेदी ने बताया कि जांच हो रही है। 10 करोड़ रुपये की कर चोरी (Tax Evasion) का मामला सामने आया है।

Hindi News / Amroha / Amroha News: जैकेट कारखाने में GST टीम की छापेमारी, 10 करोड़ की पकड़ी चोरी, अधि‍कारी भी हैरान

ट्रेंडिंग वीडियो