scriptUP News: 60 हजार की रिश्वत लेते JE गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथों धर दबोचा, मच गई खलबली | JE arrested taking bribe of Rs 60 thousand in Amroha in UP News | Patrika News
अमरोहा

UP News: 60 हजार की रिश्वत लेते JE गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथों धर दबोचा, मच गई खलबली

UP News Hindi: यूपी के अमरोहा में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई में एंटी करप्शन टीम ने JE भानुप्रताप सिंह को 60 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

अमरोहाFeb 11, 2025 / 06:57 pm

Mohd Danish

JE arrested taking bribe of Rs 60 thousand in Amroha in UP News

UP News: 60 हजार की रिश्वत लेते JE गिरफ्तार..

UP News Today: अमरोहा में एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते विनियमित क्षेत्र के JE भानुप्रताप और उनके सहयोगी शादाब को गिरफ्तार किया है। JE ने दुकान का नक्शा पास कराने के नाम पर 60 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। शिकायत के बाद एंटी करप्शन टीम ने जाल बिछाया और दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया।

जांच के बाद होगी कड़ी कार्रवाई

JE को नगर कोतवाली लाया गया। जहां उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। एंटी करप्शन टीम के अधिकारियों ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें

मुरादाबाद में दावत का हलवा खाना पड़ा भारी, 100 से ज्यादा बीमार, अस्पताल में भर्ती

मच गई खलबली

एंटी करप्शन टीम ने पीड़ित को रिश्वत की रकम लेकर जेई के पास भेजा। तय योजना के अनुसार जैसे ही जेई भानु प्रताप सिंह ने रुपये लिए टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान मौजूद अधिकारियों ने पूरी कार्रवाई कैमरे में भी कैद कर ली। कार्रवाई से मौके पर खलबली मच गई।

Hindi News / Amroha / UP News: 60 हजार की रिश्वत लेते JE गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथों धर दबोचा, मच गई खलबली

ट्रेंडिंग वीडियो