scriptमाघ पूर्णिमा के दिन 2 करोड़ लोगों ने किया स्नान, अखिलेश यादव पर सीएम योगी ने कसा तंज | 2 crore people took bath on Magh Purnima, CM Yogi took a dig at Akhilesh Yadav | Patrika News
प्रयागराज

माघ पूर्णिमा के दिन 2 करोड़ लोगों ने किया स्नान, अखिलेश यादव पर सीएम योगी ने कसा तंज

माघ पूर्णिमा के दिन महाकुंभ मेला प्रयागराज में जबरदस्त श्रद्धालु जुटे हैं, जहां लाखों भक्त संगम में स्नान करने के लिए आए हैं। इस दिन को लेकर बड़ी संख्या में श्रद्धालु संगम के घाटों पर पहुंचे हैं और स्नान कर रहे हैं। इस महास्नान के बाद, कल्पवासी अपने घरों को लौटने लगेंगे।

प्रयागराजFeb 12, 2025 / 10:43 pm

Prateek Pandey

Mahakumbh 2025
माघ पूर्णिमा के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व्यक्तिगत रूप से श्रद्धालुओं की सुरक्षा की निगरानी कर रहे हैं। यूपी सरकार ने सुरक्षा को लेकर खास ध्यान दिया है और इसके लिए दर्जनों आईएएस और पीसीएस अधिकारी भी भेजे गए हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि इस महास्नान में अगले दिन तक लगभग 50 करोड़ लोग स्नान करेंगे। 

सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर कसा तंज

सीएम ने अखिलेश यादव पर आरोप लगाया कि वे कोरोना की वैक्सीन लगाने के बावजूद लोगों को इससे बचने की सलाह दे रहे थे और अब संगम में जाकर खुद स्नान कर रहे हैं। योगी ने इस व्यवहार को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि ऐसे आचरण से बचना चाहिए। 

श्रद्धालुओं पर हुई पुष्पवर्षा

माघ पूर्णिमा के मौके पर श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा भी की गई, और पूरे क्षेत्र में महाकुंभ के आयोजन को लेकर जोश और उल्लास का माहौल है। पुष्पवर्षा के समय स्नान कर रहे श्रद्धालुओं ने हर हर महादेव कर जय श्री राम का  का नारा भी लगाया। 
यह भी पढ़ें

माघ पूर्णिमा पर 1.30 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, सीएम योगी ने दी बधाई

मौनी अमावस्या पर हुई भगदड़ पर क्या बोले डीजीपी

उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने मौनी अमावस्या के दिन की भगदड़ को लेकर कहा कि सुरक्षा की पूरी योजना सफल रही और घटना के बाद तुरंत एंबुलेंस मौके पर पहुंच गईं, जिससे घायलों को समय पर अस्पताल पहुंचाया गया। राहत कार्य भी तेज़ी से किए गए, और इसके लिए न्यायिक समिति का गठन किया गया है।

#Mahakumbh2025 में अब तक

Hindi News / Prayagraj / माघ पूर्णिमा के दिन 2 करोड़ लोगों ने किया स्नान, अखिलेश यादव पर सीएम योगी ने कसा तंज

ट्रेंडिंग वीडियो