देशभर से पहुंचे श्रद्धालु
श्रद्धालु दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, नोएडा, गाजियाबाद और मुरादाबाद मंडल से बड़ी संख्या में पहुंचे। गढ़ के कच्चा घाट लठीरा, पुष्पावती पूठ और ब्रजघाट चौकी के नीचे स्थित कच्चे घाटों पर भक्तों ने स्नान किया।
पूर्णिमा का विशेष योग और सुरक्षा प्रबंध
पंडित गंगासरन शर्मा के अनुसार, पूर्णिमा तिथि रविवार रात 8:01 बजे से शुरू होकर सोमवार शाम 10:25 बजे तक रही। इस दौरान भारत-पाक तनाव को ध्यान में रखते हुए धार्मिक स्थलों पर विशेष निगरानी बरती गई। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए 100 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई। भारी भीड़ से यातायात प्रभावित
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते तीर्थनगरी की पार्किंग पूरी तरह भर गई। वाहन चालकों को गलियों और हाईवे के किनारे गाड़ियां खड़ी करनी पड़ीं। गंगा पुल पर डग्गामार बसों के रुकने से लंबा जाम लग गया। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रधान ने बताया कि गंगा घाटों पर पुलिस बल तैनात है और हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।