scriptरायपुर में गैस सिलिंडर फटने से अमरोहा के दो मजदूरों की मौत, कंटेनर में खाना बनाते समय हुआ हादसा, गांव में मातम का माहौल | Two workers of Amroha died due to gas cylinder explosion | Patrika News
अमरोहा

रायपुर में गैस सिलिंडर फटने से अमरोहा के दो मजदूरों की मौत, कंटेनर में खाना बनाते समय हुआ हादसा, गांव में मातम का माहौल

Amroha News: यूपी के अमरोहा के दो युवक, फरमान (22) और शादाब (20), रायपुर में मजदूरी के दौरान गैस सिलिंडर फटने से हादसे का शिकार हो गए।

अमरोहाMay 13, 2025 / 12:57 pm

Mohd Danish

Two workers of Amroha died due to gas cylinder explosion

रायपुर में गैस सिलिंडर फटने से अमरोहा के दो मजदूरों की मौत..

Amroha News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के गजरौला थाना क्षेत्र के कबीरपुर गांव के दो युवकों की छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक दर्दनाक हादसे में मौत हो गई। 22 वर्षीय फरमान और 20 वर्षीय शादाब मजदूरी करने रायपुर गए थे, जहां रविवार दोपहर एक कंटेनर में खाना बनाते समय गैस सिलिंडर फट गया।
जानकारी के अनुसार, रविवार करीब 2:30 बजे बारिश के चलते दोनों युवक कंटेनर में गैस सिलिंडर पर खाना बना रहे थे। इसी दौरान गैस लीक हो गई और धमाके के साथ सिलिंडर फट गया। देखते ही देखते कंटेनर में आग लग गई और फरमान तथा शादाब उसकी चपेट में आ गए।
कंटेनर में उनके साथ मुरादाबाद का एक अन्य युवक भी मौजूद था, जो किसी तरह जान बचाकर बाहर निकल गया। लेकिन फरमान और शादाब अंदर ही फंसे रह गए। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि दमकल की गाड़ी पहुंचने से पहले ही दोनों की मौके पर मौत हो गई।
फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कंटेनर पूरी तरह जल चुका था। घटना की जानकारी मिलते ही दोनों युवकों के परिवारों में कोहराम मच गया। उनके परिजन रात में ही शव लेने के लिए रायपुर के लिए रवाना हो गए। बताया जा रहा है कि दोनों के शव मंगलवार दोपहर बाद तक गांव पहुंचेंगे।

रोजगार के लिए निकले थे, घर लौटे तो लाश बनकर

फरमान और शादाब गांव के पास स्थित कासमाबाद कस्बे के एक ठेकेदार के साथ मजदूरी करने रायपुर गए थे। दोनों बेहद मेहनती युवक थे और अपने परिवार की जिम्मेदारी उठाने के लिए बाहर काम करने निकले थे। उनकी अचानक हुई मौत से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। ग्रामीणों और परिचितों की आंखें नम हैं और हर कोई इस हादसे से गमगीन है।

Hindi News / Amroha / रायपुर में गैस सिलिंडर फटने से अमरोहा के दो मजदूरों की मौत, कंटेनर में खाना बनाते समय हुआ हादसा, गांव में मातम का माहौल

ट्रेंडिंग वीडियो