खेतों में भरा पानी, फसलें चार फीट तक डूबीं
गांवों के खेतों में गंगा का पानी घुस गया है, जिससे किसानों की फसलें करीब चार फीट तक डूब चुकी हैं। इससे न सिर्फ फसलें नष्ट हो रही हैं बल्कि किसानों को खेतों तक पहुंचने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
इन गांवों में आई बाढ़ की स्थिति
प्रभावित गांवों में मंदिर वाली भुड्डी, शीशो वाली, दारानगर, अलीनगर, चकनवाला ऐतवाली, सुल्तानपुर, ओसिता जगदेपुर, कांकाठेर और तिगरी शामिल हैं। इसके अलावा हसनपुर तहसील के सिरसा गुर्जर की मढैया, सतैडा की मढैया, गंगानगर और पौरारा गांव भी बाढ़ से प्रभावित हैं।
बाढ़ से जनजीवन प्रभावित, चारे की भी किल्लत
ओसिता जगदेपुर गांव के लोग बाढ़ के पानी से होकर गुजरने को मजबूर हैं। ग्रामीणों को न सिर्फ दैनिक जीवन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, बल्कि पशुओं के लिए चारा जुटाना भी एक बड़ी चुनौती बन गया है।
प्रशासन ने किया अलर्ट जारी
बाढ़ खंड विभाग के जेई सुभाष कुमार ने बताया कि जलस्तर में उतार-चढ़ाव जारी है, लेकिन स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है। प्रशासन ने गंगा किनारे बसे गांवों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।