भाई ने दर्ज कराई अपहरण की रिपोर्ट
यह मामला पांच जुलाई को तब सामने आया जब गांव गंगेश्वरी निवासी अरविंद कुमार ने रहरा थाने में अपने भाई हरिओम के अपहरण और फिरौती की शिकायत दर्ज कराई। परिजनों को एक फोन कॉल के ज़रिए बताया गया कि हरिओम का अपहरण हो गया है और उसे छुड़ाने के लिए 5 लाख रुपये की फिरौती चाहिए।
सर्विलांस टीम की मदद से युवक को किया गया बरामद
शिकायत मिलते ही एसपी अमित कुमार आनंद के निर्देश पर रहरा पुलिस ने सर्विलांस टीम के सहयोग से जांच शुरू की। महज 24 घंटे के भीतर, 6 जुलाई की सुबह करीब 6 बजे पुलिस ने हरिओम को हरियाणा के गुरुग्राम जिले के फरुखनगर थाना क्षेत्र के गढ़ी हरसाउ गांव से बरामद कर लिया।
प्रेमिका बना रही थी शादी के लिए दबाव
पूछताछ के दौरान हरिओम ने चौंकाने वाला खुलासा किया। उसने बताया कि उसकी एक लड़की से प्रेम संबंध थे, जो उस पर शादी का दबाव बना रही थी। लेकिन वह शादी नहीं करना चाहता था। इसी कारण उसने घर से भागने की योजना बनाई ताकि कुछ दिन छिपकर रह सके। पैसे की जरूरत होने पर उसने अपहरण की झूठी कहानी गढ़ी और परिजनों से पांच लाख रुपये की मांग की। इसके लिए उसने नया सिम कार्ड भी खरीदा और उसी नंबर से फिरौती के लिए कॉल किया।
परिजनों के सुपुर्द किया गया युवक
पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि युवक को समझा-बुझाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस अब इस मामले में आगे की कार्रवाई पर विचार कर रही है।