छात्र-छात्राओं को दिया जाएगा प्रशिक्षण
अभी तक विद्यालय में हिंदी माध्यम से पढ़ाई हो रही थी। अब अंग्रेजी माध्यम से कक्षाएं संचालित की जाएगी इसके लिए विभाग ने छात्र-छात्राओं के लिए 10 दिनों का ब्रिज कोर्स रखा है। इसमें उन्हें अंग्रेजी माध्यम की प्रारंभिक जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही ऑनलाइन कंप्यूटर लैब और ऑनलाइन स्मार्ट क्लास की व्यवस्था भी विद्यालय में की गई है। विद्यालय में 50 प्रतिशत छात्र एवं 50 प्रतिशत छात्राओं को दाखिला दिया जाएगा। लाइब्रेरी के लिए अभी छात्रों को इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि अभी तक अंग्रेजी माध्यम की पुस्तक यहां नहीं पहुंच पाई हैं। लाइब्रेरी में हिंदी माध्यम के ही पाठ्यपुस्तक ही उपलब्ध हंै।
28 शैक्षणिक व सहयोगी स्टाफ की पदस्थापना
अंग्रेजी माध्यम से कक्षा 9 एवं 11वीं की कक्षाओं के संचालन के लिए विभाग ने 28 शैक्षणिक एवं सहयोगी स्टाफ की पदस्थापना यहां कर दी है। 24 शिक्षकों की पदस्थापन की गई है जिसमें 20 अंग्रेजी माध्यम के शिक्षक रहेंगे। इसके साथ ही तीन क्लर्क एक लाइब्रेरियन और दो छात्रावास अधीक्षक की नियुक्ति की गई है।