अमृत 2 योजना में होगा पाइपलाइन विस्तार
जिला मुख्यालय में अमृत 2 योजना के अंतर्गत ऐसे वार्ड को सम्मिलित किया गया है जहां नल जल पाइपलाइन का विस्तार अभी तक नहीं हो पाया है। 2 करोड़ रुपए की लागत से ढाई किलोमीटर क्षेत्र में छूटे हुए मोहल्ले और वार्डों में इसका प्रस्ताव तैयार करते हुए वरिष्ठ कार्यालय को भेजा गया है। अप्रूवल के बाद कार्य प्रारंभ किया जाएगा।
कनेक्शन के बावजूद नहीं मिल रहा है पानी
अनूपपुर के वार्ड क्रमांक 11 निवासी जमुना प्रसाद पटेल पिता राम विनोद पटेल ने नगर पालिका कार्यालय पहुंचकर बताया कि उसने नल कनेक्शन ले रखा है इसके बावजूद उसे पानी नहीं मिल रहा है। वार्ड में लोगों ने अपने घरों में मोटर पंप लगा रखे हैं जिसके कारण उसके घर तक पानी नहीं पहुंच रहा है। बीते एक सप्ताह से इस परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लिखित शिकायत के बावजूद नगर पालिका कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
टैंकर भरने के लिए भी सिर्फ एक बोर
कम संख्या में नल कनेक्शन होने के कारण ज्यादातर वार्डों में टैंकर के माध्यम से ही पेयजल आपूर्ति का कार्य किया जा रहा है। इसके लिए चार टैंकर लगाए गए हैं। इसके अलावा 15 वार्डों में 90 हैंडपंप चालू हालत में है इनसे भी लोगों की पानी की जरूरतें पूरी होती हंै। टैंकर से पेयजल की सप्लाई के लिए नगर पालिका के पास सिर्फ एक ही बोर है। यदि यह बोर बिगड़ गया तो वार्डों में पेयजल की उपलब्धता इससे प्रभावित होगी। कोई वैकल्पिक व्यवस्था गर्मी के लिए नपा ने नहीं बनाई है। इस संबंध में मुख्य नगर पालिका अधिकारी भूपेंद्र सिंह का कहना है कि गर्मी के मौसम में दो अतिरिक्त टैंकर की व्यवस्था की जा रही है इसके साथ ही दो स्थानों पर संचालित बोर को भी वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में रखा जाएगा। जिन वार्डों में पाइपलाइन का विस्तार नहीं हुआ है वहां आगामी एक महीने के भीतर पाइपलाइन विस्तार करते हुए पेयजल की व्यवस्था बनाई जाएगी।