scriptकई वार्डों में आज तक पाइप लाइन नहीं बिछी, 4 टैंकर के भरोसे नगर की पेयजल व्यवस्था | Pipelines have not been laid in many wards till date, the city's drinking water system is dependent on 4 tankers | Patrika News
अनूपपुर

कई वार्डों में आज तक पाइप लाइन नहीं बिछी, 4 टैंकर के भरोसे नगर की पेयजल व्यवस्था

पेयजल समस्या से निपटने के लिए अनूपपुर नगर में नहीं बेहतर इंतजाम, आने वाले दिनों में होगी समस्या

अनूपपुरMar 20, 2025 / 12:00 pm

Sandeep Tiwari

गर्मी की दस्तक के साथ ही पेयजल समस्या भी होने लगी है। जिला मुख्यालय में भी पेयजल समस्या का सामना प्रतिदिन लोगों को करना पड़ रहा है। गर्मी में पेयजल समस्या से निपटने के लिए नगर पालिका प्रशासन ने कोई ठोस इंतजाम नहीं किए हैं। जिला मुख्यालय में वार्ड क्रमांक 2 में मॉडल स्कूल के पीछे, पटोरा टोला, आरसीएम रोड, अनूपपुर पुरानी बस्ती, रामसागर तालाब, शांति नगर में पेयजल की समस्या का सामना लोगों को वर्तमान में करना पड़ रहा है। यहां नल कनेक्शन भी आज तक नहीं पहुंच पाया है और यहां के लोग हैंडपंप और टैंकर के भरोसे रहते हैं। 30 हजार की आबादी वाले नगर में वर्तमान में 1892 नल कनेक्शन चालू हालत में हैं। जबकि 594 कनेक्शन बंद पड़े हैं। इस वजह से ज्यादातर वार्डों में टैंकर के माध्यम से ही पेयजल सप्लाई की जा रही है।

अमृत 2 योजना में होगा पाइपलाइन विस्तार

जिला मुख्यालय में अमृत 2 योजना के अंतर्गत ऐसे वार्ड को सम्मिलित किया गया है जहां नल जल पाइपलाइन का विस्तार अभी तक नहीं हो पाया है। 2 करोड़ रुपए की लागत से ढाई किलोमीटर क्षेत्र में छूटे हुए मोहल्ले और वार्डों में इसका प्रस्ताव तैयार करते हुए वरिष्ठ कार्यालय को भेजा गया है। अप्रूवल के बाद कार्य प्रारंभ किया जाएगा।

कनेक्शन के बावजूद नहीं मिल रहा है पानी

अनूपपुर के वार्ड क्रमांक 11 निवासी जमुना प्रसाद पटेल पिता राम विनोद पटेल ने नगर पालिका कार्यालय पहुंचकर बताया कि उसने नल कनेक्शन ले रखा है इसके बावजूद उसे पानी नहीं मिल रहा है। वार्ड में लोगों ने अपने घरों में मोटर पंप लगा रखे हैं जिसके कारण उसके घर तक पानी नहीं पहुंच रहा है। बीते एक सप्ताह से इस परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लिखित शिकायत के बावजूद नगर पालिका कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।

टैंकर भरने के लिए भी सिर्फ एक बोर

कम संख्या में नल कनेक्शन होने के कारण ज्यादातर वार्डों में टैंकर के माध्यम से ही पेयजल आपूर्ति का कार्य किया जा रहा है। इसके लिए चार टैंकर लगाए गए हैं। इसके अलावा 15 वार्डों में 90 हैंडपंप चालू हालत में है इनसे भी लोगों की पानी की जरूरतें पूरी होती हंै। टैंकर से पेयजल की सप्लाई के लिए नगर पालिका के पास सिर्फ एक ही बोर है। यदि यह बोर बिगड़ गया तो वार्डों में पेयजल की उपलब्धता इससे प्रभावित होगी। कोई वैकल्पिक व्यवस्था गर्मी के लिए नपा ने नहीं बनाई है। इस संबंध में मुख्य नगर पालिका अधिकारी भूपेंद्र सिंह का कहना है कि गर्मी के मौसम में दो अतिरिक्त टैंकर की व्यवस्था की जा रही है इसके साथ ही दो स्थानों पर संचालित बोर को भी वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में रखा जाएगा। जिन वार्डों में पाइपलाइन का विस्तार नहीं हुआ है वहां आगामी एक महीने के भीतर पाइपलाइन विस्तार करते हुए पेयजल की व्यवस्था बनाई जाएगी।

Hindi News / Anuppur / कई वार्डों में आज तक पाइप लाइन नहीं बिछी, 4 टैंकर के भरोसे नगर की पेयजल व्यवस्था

ट्रेंडिंग वीडियो