scriptढाबा में शराब पीते समय हुआ था विवाद, कुछ देर बाद संदिग्ध हालात में मिला शव | Patrika News
अनूपपुर

ढाबा में शराब पीते समय हुआ था विवाद, कुछ देर बाद संदिग्ध हालात में मिला शव

परिजनों ने लगाए हत्या के आरोप, हाईवे पर शव रख कर दो घंटे किया प्रदर्शन

अनूपपुरMay 18, 2025 / 12:23 pm

Sandeep Tiwari

कोतमा पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार को बुढानपुर निवासी हंसराज महरा 48 वर्ष का संदिग्ध अवस्था में शव पाया गया था। शरीर पर कई जगह चोट के निशान हैं। परिजनों ने हत्या के आरोप लगाते हुए शनिवार को नेशनल हाईवे में शव को रखकर कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। आक्रोशित परिजनों ने शनिवार को दोपहर 2 घंटे तक शव को हाइवे में रखकर हत्यारों की गिरफ्तारी एवं प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जाम की सूचना पर एसडीएम अजीत तिर्की, एसडीओपी आरती शाक्य, थाना प्रभारी सुंद्रेश सिंह सहित भालूमाडा, बिजुरी, यातायात प्रभारी सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। घटना के बारे में बताया जाता है कि शुक्रवार को हंसराज महरा एवं तीन लोग हाईवे किनारे स्थित एक ढाबे में बैठकर शराब पी रहे थे। उसी दौरान मारपीट की भी घटना हुई थी। मारपीट के कुछ देर बाद हंसराज का शव पाया गया। परिजन एवं ग्रामीणों ने हत्या के दोषियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने एवं शराब खोरी का अड्डा बन चुके ढाबे को बंद करने की मांग की। एसडीएम एवं एसडीओपी के जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी का भरोसा दिलाए जाने के बाद जाम समाप्त हुआ। एसडीओपी कोतमा आरती शाक्य का कहना है कि मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। संदेहियों को पकड़कर पूछताछ की जा रही है। ढाबे पर सर्चिंग कर सील किया गया है।

संदेहियों से पूछताछ, ढाबा किया सील

पुलिस ने मामले से जुड़े दो संदेहियों को अभिरक्षा में लिया है। वहीं ढाबा संचालक एवं कर्मचारियों को भी उठाते हुए कड़ाई से पूछताछ की जा रही है। ग्रामीणों के अनुसार हाईवे किनारे ढाबा में आधी रात तक शराब परोसी जाती है एवं अपराधियों का जमघट लगता है। एसडीओपी आरती शाक्य की टीम ने ढाबा में छापेमारी कर सील भी कर दिया है। बताया जाता है कि मृतक ने घायल अवस्था में ही ढाबे से अपने बेटे को फोन किया था। इसके कुछ देर बाद ही उसका शव संदिग्ध हालत में पाया गया।

Hindi News / Anuppur / ढाबा में शराब पीते समय हुआ था विवाद, कुछ देर बाद संदिग्ध हालात में मिला शव

ट्रेंडिंग वीडियो