scriptछत्तीसगढ़ से बाइक चोरी कर अनूपपुर में सस्ते दामों में बेचते थे, तीन आरोपी गिरफ्तार | Patrika News
अनूपपुर

छत्तीसगढ़ से बाइक चोरी कर अनूपपुर में सस्ते दामों में बेचते थे, तीन आरोपी गिरफ्तार

थाना कोतवाली अनूपपुर पुलिस ने मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ राज्य में सक्रिय अंतरर्राज्यीय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी की तीन बात को जब्त किया है। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी तथा एसडीओपी अनूपपुर सुमित केरकेट्टा के मार्गदर्शन में कार्रवाई […]

अनूपपुरApr 30, 2025 / 11:47 am

Sandeep Tiwari

थाना कोतवाली अनूपपुर पुलिस ने मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ राज्य में सक्रिय अंतरर्राज्यीय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी की तीन बात को जब्त किया है। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी तथा एसडीओपी अनूपपुर सुमित केरकेट्टा के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई। टीआई कोतवाली निरीक्षक अरविन्द जैन के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक शेख रसीद, प्रधान आरक्षक रीतेश सिहं, आरक्षक अब्दुल कलीम की टीम ने राजा वासूदेव पिता कमलेश वासुदेव उम्र करीब 25 साल निवासी ग्राम केल्हौरी थाना चचाई अनूपपुर को सोमवार की दोपहर चोरी की काले रंग की बिना नम्बर प्लेट की बाइक ले जाते हुए पकड़ा गया। पूछताछ में उसने थाना जैतहरी के खूंटाटोला से बाइक चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस को जांच में जानकारी मिली कि युवक से जब्त की गई बाइक संतोष कुमार पड़वार पिता मोतीलाल पड़वार निवासी ग्राम पपरौड़ी थाना जैतहरी की है, जो 3 मार्च को खूंटाटोला थाना जैतहरी से चोरी हुई थी। इसके बाद आरोपी से पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उसने दो अन्य बाइकों की चोरी का खुलासा किया। कोतवाली पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए वेदप्रकाश राठौर पिता राजन प्रसाद राठौर उम्र 24 साल निवासी पुरानी बस्ती पेण्ड्रा थाना जीपीएम छग को गिरफ्तार कर उसके पास से एक बाइक जब्त की। पुलिस ने बताया कि 6 मार्च को बाइक इस बाइक की चोरी की शिकायत गणेश सिंहं निवासी ग्राम धुरवासिन थाना भालूमाड़ा ने की थी। इसी तरह कोतवाली पुलिस ने जैलेश माली पिता कमलेश माली उम्र 22 साल निवासी पुरानी बस्ती पेण्ड्रा थाना छत्तीसगढ़ को चोरी की एक बाइक के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी ने गौरेला से बाइक चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने मप्र एवं छग राज्यों के सरहदी जिलों में सक्रिय वाहन चोरों को गिरफ्तार कर न्यायालय से पुलिस रिमाण्ड में लेकर अन्य बाइक चोरी के संबंध में पूछताछ कर रही है। आरोपी छत्तीसगढ से बाइक चोरी कर जिला अनूपपुर में सस्ते दामों पर बेचते थे।

Hindi News / Anuppur / छत्तीसगढ़ से बाइक चोरी कर अनूपपुर में सस्ते दामों में बेचते थे, तीन आरोपी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो