Bulldozers on Encroachment: मध्य प्रदेश के अशोक नगर जिले के वनक्षेत्र में अतिक्रमण कर घर बनाकर रह रहे लोगों के लिए शुक्रवार की सुबह आंखों में आंसू और दिल में दर्द लेकर आई। यहां वन विभाग और राजस्व विभाग की टीम ने सुबह से ही एक्शन लेते हुए यहां दर्जन भर से ज्यादा घर जमींदोज कर दिए और ग्रामीण रोते-बिलखते रह गए। लेकिन ये आज नहीं तो कल होना ही था। यहां वन और राजस्व विभाग टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 40-50 साल पुराने घरों को जेसीबी से गिरा दिया। फसलों को नष्ट कर दिया।
यहां अशोकनगर जिले में मां जानकी मंदिर करीला गांव (Karila Village) में ऑपरेशन बुलडोजर (Operation Bulldozer) की कार्रवाई की गई। वन विभाग और राजस्व विभाग की टीम के साथ कलेक्टर ने यहां 6 फरवरी को निरीक्षण किया था। इसके बाद अतिक्रमण की कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे। वन विभाग ने लोगों को घर खाली करने के निर्देश भी दिए थे। इसके बाद 14 फरवरी शुक्रवार की सुबह दोनों विभागों के अधिकारी पुलिस बल और जेसीबी लेकर यहां पहुंचे और कार्रवाई शुरू की।
इसलिए की गई कार्रवाई
इन मकानों पर कार्रवाई इसलिए की गई, क्योंकि ये कानीखेड़ी गांव में सड़क किनारे वनभूमि पर बने थे। इसी जमीन पर पीएम आवास योजना में भी लोगों ने बना लिए थे मकान। बता दें कि रंगपंचमी पर यहां करीला में मेला लगता है।
ग्रामीणों को शिकायत 40-50 साल से रह रहे अचानक ये कहां से आ गए
अतिक्रमण (Bulldozers on encroachment) हटाने की इस कार्रवाई में अपने पक्के मकानों को गिरते देख ग्रामीण रोते-बिलखते नजर आए। उनका कहना था कि हम यहां 40-50 सालों से रह रहे हैं, लेकिन अब अचानक ये लोग कहां से आ गए और हमारे पक्के घर गिरा दिए।