scriptअब ट्रैवल के साथ मिलेगा गांव में रहने का एक्सपीरियंस, केंद्रीय मंत्री ने किया ‘ग्राम होमस्टे’ शुभारंभ | Union Minister Jyotiraditya Scindia inaugurated the Gram Homestay in ashoknagar mp | Patrika News
अशोकनगर

अब ट्रैवल के साथ मिलेगा गांव में रहने का एक्सपीरियंस, केंद्रीय मंत्री ने किया ‘ग्राम होमस्टे’ शुभारंभ

Gram Homestay: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्राम होमस्टे का शुभारंभ किया, जिससे ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और पर्यटक गांव की संस्कृति व जीवनशैली का अनुभव कर सकेंगे।

अशोकनगरApr 12, 2025 / 07:40 am

Akash Dewani

Union Minister Jyotiraditya Scindia inaugurated the Gram Homestay in ashoknagar mp
Gram Homestay: मध्य प्रदेश के अशोकनगर में एमपी टूरिज्म बोर्ड की ग्रामीण पर्यटन योजना के तहत ग्राम विक्रमपुर में बनाए गए ‘ग्राम होमस्टे’ का शुभारंभ शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने और चंदेरी को अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर स्थापित करने की दिशा में इस पहल को महत्वपूर्ण बताया।

4 ग्राम होमस्टे का केंद्रीय मंत्री ने किया उद्घाटन

चंदेरी के तीन गांवों विक्रमपुर, प्राणपुर और नानोन में कुल 19 ग्राम होमस्टे बनाए जा रहे हैं, जिनमें से शुक्रवार को 4 ग्राम होमस्टे का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री ने किया। बलुआ पत्थर, मिट्टी और लकड़ी से स्थानीय शैली में बनाए गए इन ग्राम स्टे को देखकर उन्होंने प्रसन्नता जताई। उन्होंने निर्माण और संचालन कार्य में लगे लोगों से भेंटकर उनकी सराहना की और घोषणा की कि वे अपने अगले प्रवास में विक्रमपुर के ग्राम होमस्टे में ही रुकेंगे।
यह भी पढ़े – मध्य प्रदेश में तैयार हो रहे नकली डॉक्टर, बाल आयोग की शिकायत में बड़ा खुलासा

पर्यटकों को मिलेगा बुंदेली जीवनशैली का अनुभव- सिंधिया

मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि इस पहल से न केवल पर्यटकों को बुंदेली ग्रामीण जीवनशैली और स्थानीय व्यंजनों का अनुभव मिलेगा, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी सशक्त बनाएगी। पर्यटक इन ग्राम होमस्टे में रहकर गांव की संस्कृति, खानपान, और पारंपरिक गतिविधियों जैसे विलेज वॉक, लोकल गाइडिंग, आर्ट एंड क्रॉफ्ट, स्टोरी टेलिंग, बैलगाड़ी और तांगा सवारी, घुडसवारी, ट्रैकिंग, साइक्लिंग तथा बोटिंग जैसी गतिविधियों में भाग ले सकेंगे।

ये लोग रहे मौजूद

इन सेवाओं के संचालन के लिए स्थानीय लोगों को प्रशिक्षित किया जाएगा। इस दौरान मुंगावली विधायक बृजेंद्र सिंह यादव, पूर्व विधायक जजपाल सिंह जज्जी, जनपद अध्यक्ष महेंद्र पाल बुंदेला, एमपी टूरिज्म बोर्ड के डायरेक्टर डॉ. डीपी सिंह, संस्था के रूपेश राय, परियोजना प्रमुख दीपक दुबे, परियोजना प्रबंधक आरडी सिद्दीकी, का प्रबंधक रामनरेश यादव उपस्थित रहे।

Hindi News / Ashoknagar / अब ट्रैवल के साथ मिलेगा गांव में रहने का एक्सपीरियंस, केंद्रीय मंत्री ने किया ‘ग्राम होमस्टे’ शुभारंभ

ट्रेंडिंग वीडियो