scriptBudh Gochar Makar Rashi: शनि की राशि में आ रहे बुध, इन दो राशि के लोगों को रहना होगा सतर्क | Budh Gochar Makar Rashi 2025 January Mercury in Saturn sign capricorn people of 2 zodiac signs will have to be cautious | Patrika News
धर्म/ज्योतिष

Budh Gochar Makar Rashi: शनि की राशि में आ रहे बुध, इन दो राशि के लोगों को रहना होगा सतर्क

Budh Gochar Makar Rashi: हर ग्रह कुछ समय में राशि बदलते हैं, 24 जनवरी को बुध शनि की राशि मकर में प्रवेश करेंगे। इसका कुछ राशियों को लाभ मिलेगा तो कुछ लोगों को अशुभ फल मिल सकते हैं। ऐसे में जानते हैं बुध गोचर के बाद किसे सतर्क रहना होगा

नई दिल्लीJan 24, 2025 / 08:07 am

Pravin Pandey

Budh Gochar Makar Rashi 2025

Budh Gochar Makar Rashi 2025: बुध गोचर मकर राशि जनवरी 2025

Budh Gochar Makar Rashi 2025: ज्योतिष के अनुसार 24 जनवरी को शाम 5.45 बजे ग्रहों के राजकुमार बुध मकर राशि में प्रवेश करेंगे। इसका सभी राशियों पर असर पड़ेगा। ज्योतिषाचार्य आशुतोष वार्ष्णेय से आइये जानते हैं किन राशियों को बुध गोचर के कारण सतर्क रहना होगा।

मकर राशि में बुध राशि परिवर्तन का सिंह राशि पर प्रभाव (Budh Rashi Parivartan Effect On Singh)

मकर राशि में बुध का राशि परिवर्तन सिंह राशि वालों पर बड़ा असर डालेगा। इस समय सिंह राशि वालों के प्रतियोगी और विरोधी मुखर हो सकते हैं। वे आपको परेशान करने और मुख्य काम से ध्यान हटाने का मौका नहीं छोड़ेंगे।
हालांकि इस समय आप शांत रहें और अपने काम पर ध्यान केंद्रित करें। आपकी कुशलता और परिश्रम ही आपको आगे बढ़ने में मदद करेंगे। बुधवार के दिन बुध बीज मंत्र का 108 बार जाप करें। यदि संभव हो तो इसे हर दिन करने की आदत बनाएं।
ये भी पढ़ेंः

Budh Rashi Parivartan: बुध राशि परिवर्तन से इन 5 राशियों को करियर में मिलेगी मदद, नए मौके और अच्छे मुनाफे के संकेत


धनु राशि पर बुध राशि परिवर्तन का असर (Budh Rashi Parivartan Effect On Dhanu)


धनु राशि पर बुध राशि परिवर्तन का असर कुटुंब भाव पर पड़ेगा। इस समय धनु राशि वालों को अपनी वाणी और बातचीत के तरीके को लेकर सावधान रहना होगा। कठोर या असंवेदनशील शब्दों से बचना होगा वर्ना किसी को ठेस पहुंच सकती है।
परिवार और दोस्तों के साथ स्वादिष्ट खाने का आनंद लेंगे। यह समय आपके रिश्तों को मजबूत करने और आपसी प्रेम को बढ़ाने का है। किसी किन्नर को कॉस्मेटिक की चीजें दान करें। लाइफ में हरे रंग को शामिल करना शुभ रहेगा।

#Rashifal-2025 में अब तक

Hindi News / Astrology and Spirituality / Budh Gochar Makar Rashi: शनि की राशि में आ रहे बुध, इन दो राशि के लोगों को रहना होगा सतर्क

ट्रेंडिंग वीडियो