वहीं मंगल गोचर, बुध गोचर हाल ही में हुआ है, इन सब ग्रह राशि परिवर्तन का असर अगले 7 दिन आपकी लाइफ में पड़ेगा। इस समय मेष, वृषभ समेत 4 राशियों को करियर में तरक्की, आर्थिक लाभ के संकेत बन रहे हैं। अगले सात दिन आपके लिए कैसे रहेंगे इन सभी सवालों के जवाब जानें डॉ. अनीष व्यास से साप्ताहिक राशिफल में …
तुला साप्ताहिक राशिफल (Tula Saptahik Rashifal)
करियर और आर्थिक जीवन (Saptahik Rashifal Tula Rashi Career): साप्ताहिक तुला राशिफल 26 जनवरी से 1 फरवरी के अनुसार नया सप्ताह तुला राशि वालों के लिए अत्यंत ही शुभ रहने वाला है। इस सप्ताह के पहले भाग में किसी बहुप्रतीक्षित मनोकामना के पूरे होने से मन प्रसन्न रहेगा। इस सप्ताह आपको घर और बाहर दोनों जगह लोगों का सहयोग और समर्थन मिलेगा। राजनीति से जुड़े लोगों के कद और पद में वृद्धि के संकेत हैं।
इस सप्ताह आप सकारात्मक विचारों और पूरी उर्जा के साथ अपने कार्यक्षेत्र में कार्य करेंगे। परीक्षा-प्रतियोगिता से जुड़े छात्रों को शुभ समाचार मिलेगा।
आर्थिक लिहाज से नया सप्ताह बीते हफ्ते की तुलना में कहीं ज्यादा बेहतर रहने वाला है। कारोबार में मनचाहा लाभ होगा। आय के नये स्रोत बनेंगे। संचित धन में वृद्धि होगी। ऋण-रोग दूर होंगे। आकस्मिक धन लाभ के भी योग बनेंगे।
पारिवारिक जीवनः तुला साप्ताहिक राशिफल के अनुसार यदि आपके जीवन में बीते कुछ समय से व्यक्तिगत समस्याएं बनी हुई थीं तो नए सप्ताह में आप समाधान खोजने में कामयाब हो जाएंगे।
यदि आपका कोई मामला अदालत में चल रहा है तो फैसला आपके पक्ष में आ सकता है। रिश्ते-नाते की दृष्टि से नया सप्ताह आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे। लव पार्टनर के साथ अच्छी ट्यूनिंग रहेगी। वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा।
साप्ताहिक स्वास्थ्य राशिफल तुला राशिः साप्ताहिक स्वास्थ्य राशिफल के अनुसार जनवरी 2025 के आखिरी सप्ताह में तुला राशि वालों की सेहत सामान्य रहेगी। इस समय कनकधारा स्तोत्र का पाठ तुला राशि वालों के लिए लाभदायक रहेगा।
साप्ताहिक वृश्चिक राशिफल (Vrishchik Saptahik Rashifal)
करियर और आर्थिक जीवनः साप्ताहिक वृश्चिक राशिफल 26 जनवरी से 1 फरवरी के अनुसार नया सप्ताह आपके लिए सामान्य रहेगा। हालांकि इस सप्ताह आपके जीवन में लंबी समय से बनी समस्याएं धीरे-धीरे दूर होती हुई नजर आएंगी।इस सप्ताह सकारात्मक सोच के साथ कार्य करने पर शुभ परिणाम मिलेगा। आर्थिक लिहाज से यह पूरा सप्ताह अनुकूल रहने वाला है। कारोबार में धीमी गति से ही सही लेकिन प्रगति और लाभ होता नजर आएगा। सप्ताह के आखिर में आपका रूझान किसी नई योजना के साथ जुड़ने की ओर होगा।
व्यावसायिक दृष्टि से सप्ताह के पूर्वार्ध के मुकाबले उत्तरार्ध का समय ज्यादा बेहतर रहने वाला है। इस दौरान बाजार में अटका हुआ धन निकल सकता है।
पारिवारिक जीवनः वृश्चिक राशि साप्ताहिक राशिफल के अनुसार रिश्ते-नाते की दृष्टि से 26 जनवरी से 1 फरवरी का सप्ताह वृश्चिक राशि वालों के लिए शुभ रहने वाला है। इस समय प्रेम संबंध में उपजी गलतफहमियां दूर होंगी। सिंगल लोगों के जीवन में मनचाहे व्यक्ति की एंट्री हो सकती है। वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा। संतान की प्रगति और उपलब्धि से मान-सम्मान बढ़ेगा। सुंदरकांड का पाठ करें।
धनु साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal Dhanu Rashi)
करियर और आर्थिक जीवन (Saptahik Rashifal Dhanu Rashi Career): साप्ताहिक धनु राशिफल के अनुसार 26 जनवरी से 1 फरवरी के अनुसार नया सप्ताह धनु राशि वालों के लिए गुडलक लिए हुए है। इस सप्ताह आपकी कोई बहुप्रतीक्षित मनोकामना पूरी हो सकती है। यदि आप लंबे समय से बेरोजगार थे तो नये सप्ताह में आपको मनचाहा रोजगार मिल सकता है। वहीं पहले से कार्यरत लोगों का कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान बढ़ेगा।इस समय न सिर्फ विभिन्न क्षेत्रों में मनचाही सफलता मिलेगी बल्कि नए अवसर भी मिलेंगे। सप्ताह के आखिर में स्वयं की योग्यता और पराक्रम से धनार्जन में वृद्धि होगी। इस दौरान अचानक कहीं से धन प्राप्ति संभव है। नौकरीपेशा लोगों की आय के अतिरिक्त स्रोत बनेंगे।
पारिवारिक जीवनः सप्ताह के मध्य में आपको धार्मिक-सामाजिक कार्यक्रमों में सहभागिता करने का अवसर मिलेगा। अचानक तीर्थाटन का भी प्लान बन सकता है। धनु राशि के अविवाहित युवक-युवतियों का विवाह तय हो सकता है। प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे। परिजन आपके प्रेम संबंध को स्वीकार करते हुए उसे विवाह में तब्दील करने के लिए हरी झंडी दिखा सकते हैं। विष्णु सहस्त्रनाम का नित्य पाठ करें।
मकर साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal Makar Rashi)
करियर और आर्थिक जीवन (Saptahik Rashifal Makar Rashi Career): मकर साप्ताहिक राशिफल करियर और आर्थिक जीवन 26 जनवरी से 1 फरवरी के अनुसार नए सप्ताह में मकर राशि वालों की लाइफ थोड़ी आपाधापी भरी रह सकती है। इस सप्ताह आपके सिर पर कामकाज का अतिरिक्त बोझ आ सकता है। कार्यक्षेत्र में शुभचिंतकों का समय पर सहयोग और समर्थन न मिलने से मन थोड़ा हताश रह सकता है।व्यवसाय से जुड़े लोगों को जोखिम भरे निवेश से बचने की आवश्यकता है। इस सप्ताह लेनदेन करते समय सावधानी बरतें और अपने कागजी कार्य समय पर निबटाएं।
पारिवारिक जीवनः नए सप्ताह में प्रेम-प्रसंग में उतावलेपन से बचें और सामाजिक मर्यादा का ख्याल रखें।
स्वास्थ्य राशिफलः सप्ताह की शुरुआत में कामकाज की मुश्किलों के साथ खराब सेहत भी आपकी चिंता का कारण बनेगी। इस दौरान आप किसी भी शारीरिक समस्या को इग्नोर न करें और उसका समय पर इलाज कराएं वर्ना आपको अस्पताल के चक्कर काटने पड़ सकते हैं। नए सप्ताह में शिवाष्टक, रुद्राष्टक का पाठ करें।
कुंभ साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal Kumbh Rashi)
करियर और आर्थिक जीवन (Saptahik Rashifal Kumbh Rashi Career): कुंभ साप्ताहिक राशिफल करियर और आर्थिक जीवन के अनुसार कुंभ राशि के लोगों के लिए जनवरी का आखिरी सप्ताह मिश्रित फलदायक है। इस सप्ताह कुंभ राशि के लोगों को किसी भी कार्य को करते समय सावधान रहने की जरूरत है।यदि आप व्यवसायी हैं तो अपने कागजी कार्य समय पर निबटाएं और धन का लेनदेन करते समय सतर्क रहें। यदि आप नौकरीपेशा व्यक्ति हैं तो अपने काम में लापवाही न बरतें और उसे समय पर बेहतर तरीके से पूरा करने का प्रयास करें। इस सप्ताह आवेश में आकर अपने आला अधिकारियों से उलझने की भूल बिल्कुल न करें, बल्कि उनसे बेहतर संबंध बनाए रखने का प्रयास करें वर्ना रोजी-रोजगार पर संकट पैदा हो सकता है।
कार्यक्षेत्र में विरोधियों से सतर्क रहें। किसी की आलोचना या बुराई न करें वर्ना लोग आपकी बात को बढ़ा-चढ़ाकर आगे पेश कर सकते हैं। कार्यक्षेत्र में योग्यता और अनुभव होने के बावजूद सीनियर द्वारा अहम जिम्मेदारी किसी व्यक्ति को दिए जाने पर आपको दुख होगा।
पारिवारिक जीवनः साप्ताहिक भविष्यवाणी कुंभ राशि के अनुसार नया सप्ताह कुंभ राशि फैमिली लाइफ के लिए भी मिलाजुला रहने वाला है। प्रेम संबंध में उपजी समस्याएं आपकी चिंता का कारण बनी रहेंगी। इस सप्ताह अपनी वाणी और व्यवहार में संयम रखें वर्ना स्वजनों और प्रियजनों के साथ बात बनने की बजाय बिगड़ सकती है।
स्वास्थ्य राशिफलः जीवनसाथी के साथ स्वयं की सेहत को लेकर इस सप्ताह मन चिंतित रहेगा। नए सप्ताह में दुर्गासप्तशती का पाठ करें, यह लाभ देगा। ये भी पढ़ेंः Budh Gochar Upay: इन उपायों से मकर राशि में बुध गोचर का हो सकता है फायदा, जानें लाभ
साप्ताहिक मीन राशिफल (weekly Horoscope Prediction Pisces)
करियर और आर्थिक जीवन (Saptahik Rashifal Meen Rashi Career): साप्ताहिक मीन राशिफल के अनुसार 26 जनवरी से 1 फरवरी 2025 का यह सप्ताह मीन राशि वालों के लिए अत्यंत ही शुभ रहने वाला है। इस सप्ताह आपको करियर-कारोबार में मनचाही प्रगति और लाभ की प्राप्ति होगी।इस हफ्ते नौकरीपेशा लोगों के कामकाज की तारीफ होगी।
इस सप्ताह यदि आप योजनाबद्ध तरीके से अपने कार्य को करते हैं तो अपेक्षा से कहीं ज्यादा लाभ की प्राप्ति संभव है। वसायिक दृष्टि से यह पूरा सप्ताह आपके लिए लाभप्रद है। सप्ताह के आखिर में आपको सरकारी निणर्यों से लाभ और बड़ी सफलता मिलने का संयोग बन सकता है। आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। अनावश्यक खर्चों पर नियंत्रण होगा।
पारिवारिक जीवनः साप्ताहिक राशिफल मीन राशि के अनुसार नया सप्ताह मीन राशि वालों की फैमिली लाइफ के लिए अनुकूल है। इस सप्ताह आपको अपने प्रिय व्यक्तियों के साथ समय बिताने का अवसर मिलेगा। अगले 7 दिन मीन राशि वालों की लव लाइफ शानदार बनी रहेगी। जीवनसाथी से कोई सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है। गुरुवार के दिन गुड़ और चने की दाल भगवान श्री विष्णु को अर्पित करें।