scriptBudh Rashi Parivartan: बुध राशि परिवर्तन से इन 5 राशियों को करियर में मिलेगी मदद, नए मौके और अच्छे मुनाफे के संकेत | Budh Rashi Parivartan Career January 2025 Mercury transition capricorn will help 5 zodiac new opportunities good profits | Patrika News
धर्म/ज्योतिष

Budh Rashi Parivartan: बुध राशि परिवर्तन से इन 5 राशियों को करियर में मिलेगी मदद, नए मौके और अच्छे मुनाफे के संकेत

Budh Rashi Parivartan: ग्रहों के राजकुमार संवाद, तर्कशक्ति, बुद्धिमत्ता, स्मरण शक्ति और विचार प्रक्रिया के कारक बुध ग्रह का शनि की राशि मकर में 24 जनवरी को गोचर होगा। इसका कुछ राशियों को बेहद लाभ होगा तो कुछ को मुश्किल होगी। आइये जानते हैं किन 5 राशियों को बुध राशि परिवर्तन से करियर में आशीर्वाद मिलेगा।

नई दिल्लीJan 23, 2025 / 09:17 pm

Pravin Pandey

Budh Rashi Parivartan Career January 2025

Budh Rashi Parivartan Career January 2025: 24 जनवरी 2025 को बुध राशि परिवर्तन करेंगे, यहां जानिए किन राशियों को करियर में लाभ मिलेगा।

Mercury transition capricorn: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बुध ग्रह 24 जनवरी को शाम 5.45 बजे शनि की राशि मकर में भ्रमण शुरू करेंगे। इसका 5 राशि के लोगों को करियर में बड़ा लाभ होगा। आइये जानते हैं कौन हैं वो 5 लकी राशियां

बुध राशि परिवर्तन का मेष राशि करियर पर प्रभाव (Budh Rashi Parivartan Effect On Mesh Career)

बुध के मकर राशि में गोचर से मेष राशि वालों का करियर और व्यावसायिक जीवन प्रभावित होगा। इस समय मेष राशि वाले अपने कार्यक्षेत्र में बहुत प्रभावशाली रहेंगे। अपनी प्रजेंटेशन और कम्युनिकेशन स्किल से सभी लोगों को प्रभावित करेंगे।
करियर में नए अवसर पाएंगे और आपके प्रयासों का सराहना होगी। बुध के प्रभाव से आपके विचार स्पष्ट रहेंगे और ठोस योजना बनाकर कार्यक्षेत्र में सफलता पाएंगे। अपने घर में बुध यंत्र स्थापित करें। यह यंत्र आपकी ऊर्जा को संतुलित करेगा और बुध ग्रह के सकारात्मक प्रभाव को बढ़ाएगा।

बुध राशि परिवर्तन का कर्क राशि को करियर में लाभ ( Kark Rashi Career From budh rashi parivartan)

मकर राशि में बुध राशि परिवर्तन कर्क राशि वालों के साझेदारी और सहयोग के भाव पर असर डालेगा। चाहे ये पार्टनरशिप व्यवसाय से जुड़ी हो या व्यक्तिगत संबंधो से, इस समय इनका महत्व और अधिक बढ़ेगा।
इसका अर्थ हुआ आपका लाइफ पार्टनर अधिक समझदार बनेगा और आपको स्वतंत्रता के साथ सांस लेने का मौका दे सकता है। पहले से किए गए कार्यों का लाभ आपको इस समय मिल सकता है, और भविष्य में नई साझेदारियां करने के लिए भी यह समय अनुकूल रहेगा। बुधवार के दिन गणेश जी को दूर्वा अर्पित करें। साथ ही मोदक और लड्डू का भोग लगाना भी शुभ रहेगा।
ये भी पढ़ेंः Naga Sadhu Ki Duniya: कुंभ में ही बनते हैं नागा साधु, इससे पहले पूरी करनी होती है ये जिम्मेदारी

मकर राशि में बुध राशि परिवर्तन से तुला राशि को फायदा (budh rashi parivartan Effect On Tula)

बुध का मकर राशि में भ्रमण तुला राशि वालों का स्थान परिवर्तन करा सकता है। आप अपने वर्तमान स्थान को छोड़कर किसी नए शहर या किसी अन्य देश में बस सकते हैं, और यह बदलाव आपके लिए लाभदायक होगा। इस दौरान आपकी मां आप पर गर्व करेंगी। यह समय तुला राशि वालों के लिए निजी और पारिवारिक रिश्तों में संतुलन लाने या नए रिश्तों की शुरुआत करने का है।

कुंभ राशि पर बुध राशि परिवर्तन का असर (Budh Rashi Parivartan Effect On Kumbh)

कुंभ राशि वालों को बुध राशि परिवर्तन विदेशों से जुड़े कार्यों और अवसरों के मौके दे सकता है। इस समय आप विदेशी ग्राहकों, विक्रेताओं, या साझेदारों के संपर्क में आएंगे और अपने काम या जुनून को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाने का मौका पाएंगे।
आपको अपनी प्रतिभा को बड़े और व्यापक दर्शकों के सामने प्रदर्शित करने का मौका मिलेगा। मकर राशि में बुध का भ्रमण कुंभ राशि वालों के लिए बेहद शुभ है और आपके कार्यक्षेत्र को एक नई दिशा प्रदान करेगा। बुधवार के दिन उपवास करें और जरूरतमंदों को सौंफ का दान करें।
ये भी पढ़ेंः Birth Month Facts: जन्म के महीने से जान सकते हैं अपना भविष्य, जानिए माघ में जन्मे बच्चे का स्वभाव और गुण अवगुण

मीन राशि पर बुध राशि परिवर्तन का प्रभाव (Budh Rashi Parivartan Effect On Meen)

मकर राशि में बुध राशि परिवर्तन मीन राशि वालों के लिए सौभाग्य और प्रसन्नता लेकर आएगा। इस दौरान मीन राशि वालों को अपने प्रयासों का अच्छा लाभ मिलेगा और आर्थिक रूप से आप मजबूत बनेंगे। बुध ग्रह आपके संवाद कौशल को निखारेगा।
विशेष रूप से कंटेंट राइटिंग, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसिंग, वीडियो मेकिंग, राइटिंग, ब्लॉगिंग आदि क्षेत्रों में काम करने वाले लोग इस समय अच्छा प्रदर्शन करने में सफल होंगे। आपको नए अवसर मिलेंगे और आपकी आय में बढ़ोतरी होगी। इस समय जितना संभव हो विशेष रूप से बुधवार को हरे कपड़े पहनें, लाभ होगा।

#Rashifal-2025 में अब तक

Hindi News / Astrology and Spirituality / Budh Rashi Parivartan: बुध राशि परिवर्तन से इन 5 राशियों को करियर में मिलेगी मदद, नए मौके और अच्छे मुनाफे के संकेत

ट्रेंडिंग वीडियो